[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किशोरपुरा मोड़ पर जन्माष्टमी महोत्सव पर उमड़े श्रद्धालु : 70 साल के वृद्ध रूड़ा राम के डांस को देख चकित हो गए लोग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

किशोरपुरा मोड़ पर जन्माष्टमी महोत्सव पर उमड़े श्रद्धालु : 70 साल के वृद्ध रूड़ा राम के डांस को देख चकित हो गए लोग

किशोरपुरा मोड़ पर जन्माष्टमी महोत्सव पर उमड़े श्रद्धालु : 70 साल के वृद्ध रूड़ा राम के डांस को देख चकित हो गए लोग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया

ककराना : किशोरपुरा पोंख सड़क मार्ग पर कांसली ढाणी के पास बने शिव मंदिर पर जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जागरण के इस कार्यक्रम में सिंगर अशोक कुमार, डांसर राधिका शर्मा, महेंद्र दायमा, दिनेश छेला, डांसर सिंगर प्रिया राठौड़, लक्की भाई आदि कलाकारों ने एक से बढ़कर रंगा-रंग प्रस्तुतियां दी। इस कार्यक्रम में चार चांद उस समय लग गए जब कलाकारों की सुंदर प्रस्तुति पर एक 70 वर्ष के रूड़ा राम भी मंच पर पहुंच गए और डांस करने लग गए। एक घंटे के इस डांस पर श्रोताओं ने खूब तालियां बटोरी। जन्माष्टमी पर भी मंदिर पर प्रसादी का आयोजन रखा दानदाताओं ने मंदिर पर आगे बढ़ कर सहयोग किया। मंदिर कमेटी के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था बनाने मे अहम भूमिका निभाई।

इस अवसर पर समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा, शिम्भू दयाल सैनी, मोहनलाल, बलराम सैनी, शंकर, लीलाराम खटाना, जेपी खटाना, राजेश खटाना, महेश सैनी, सुनील, जगदीश, महेंद्र, लक्ष्मण, ताराचंद, सुरेश कुमार, दिनेश, सुभाष, मूलचंद, किशन, मोहन सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।

Related Articles