[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अनियंत्रित होकर फिसली बाइक:दो घायल, गंभीर हालत में झुंझुनूं रेफर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

अनियंत्रित होकर फिसली बाइक:दो घायल, गंभीर हालत में झुंझुनूं रेफर

अनियंत्रित होकर फिसली बाइक:दो घायल, गंभीर हालत में झुंझुनूं रेफर

सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के कुठानियां गांव के पास रविवार शाम को एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई। हादसे में दो बाइक सवार घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को सिंघाना के राजकीय अस्पताल में लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर झुंझुनूं रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसारी अमरपुरा खुर्द निवासी अनिल कुमार (50)पुत्र होशियार सिंह बाइक लेकर कुठानियां गांव में अपने साथी के पास गया था। इस दौरान वह अपने साथी पप्पू बांगड़ी (60) पुत्र नंदराम धानक को अपने साथ बाइक पर बैठाकर अमरपुरा की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान कुठानियां गावं के बाहर की तरफ टूटी सड़क पर अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही गिर गई। इस दौरान हादसे में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना पर 108 एम्बुलेंस चालक सुरेन्द्र यादव व ईएमटी अजय शर्मा मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को सिंघाना के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में डॉ.धर्मेन्द्र सैनी ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर दोनों के सिर में गंभीर चोट होने के कारण झुंझुनूं रेफर कर दिया। हादसे में घायल अनिल के रविवार सुबह ही पोता हुआ था। इस खुशी में अपने जान पहचान के कुठानियां निवासी पप्पू बांगड़ी को बाइक पर बैठाकर लेकर आ रहा था कि वह हादसे का शिकार हो गए। घटना की सूचना पर सिंघाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी जुटाई। थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि हादसे में दोनों घायलों को उपचार के लिए झुंझुनूं भिजवाया गया है। मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।

Related Articles