सड़क हादसे में महिला की मौत:एक युवक गंभीर रूप से घायल, जयपुर किया रेफर
सड़क हादसे में महिला की मौत:एक युवक गंभीर रूप से घायल, जयपुर किया रेफर

उदयपुरवाटी : क्षेत्र में गुड़ा से कांकरिया के रास्ते में गुड़ा बाइपास सड़क के नजदीक एक बाइक व कार की टक्कर में बाइक सवार मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में मां की मौत हो गई व बेटे को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है।
चंवरा चौकी प्रभारी भंवरलाल के मुताबिक शनिवार को दोपहर में गुड़ा निवासी सरोज देवी (49) पत्नी महावीर प्रसाद कुमावत व उसका बेटा विजेंद्र कुमावत पुत्र महावीर प्रसाद अपने गांव गुड़ा से कांकरिया की तरफ जाने के लिए निकले थे। गुड़ा बाइपास सड़क के नजदीक बाइक व कार की टक्कर हो गई्, जिससे मां बेटे दोनो घायल हो गए।
कार सवार लोगों ने दोनो को गंभीर हालत में पौंख सीएचसी पहुंचाया। वहां से दोनो को नीमकाथाना रैफर कर दिया गया। नीमकाथाना अस्पताल में सरोज देवी को मृत घोषित कर दिया और विजेंद्र कुमावत की हालत गंभीर होने से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।