सर्तकता समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए समस्याओं के समाधान के निर्देश : 15 में से 6 प्रकरणों का हुआ मौके पर निस्तारण
सर्तकता समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए समस्याओं के समाधान के निर्देश : 15 में से 6 प्रकरणों का हुआ मौके पर निस्तारण
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सर्तकता समिति की मासिक बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। बैठक में समिति में दर्ज प्रकरणों पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने अधिकारियों को मौका देख कर रिपोर्ट पेश करते हुए समस्या समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राम रतन सौकरिया ने उपस्थित परिवादियों से उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश दिए। बैठक में समिति के समक्ष 15 प्रकरणों पर चर्चा की गई, जिसमें से 6 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, वहीं 9 प्रकरण पेंडिंग रखा गया।
बैठक में नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, पिलानी विधायक पितराम सिंह काला, डीआई स्टाम्प भागीरथ शाख, चिड़ावा उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता, झुंझुनूं एसडीएम हवाई सिंह, मंडावा एसडीएम सुप्रिया कालेर, नवलगढ़ एसडीएम जयसिंह, मलसीसर एसडीएम चन्द्रप्रकाश वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।