धरना जारी, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मांगी इच्छा मृत्यु
धरना जारी, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मांगी इच्छा मृत्यु

सादुलपुर : नए कोर्ट भवन के पीछे स्थित झुग्गी झोंपड़ियों में बस्तीवासियों का धरना गुरुवार को 44वें दिन जारी रहा। गायत्री पूनिया के नेतृत्व में लोगों ने गुरुवार को क्रमिक अनशन पर बैठकर किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिलने पर आक्रोश जताया तथा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजकर इच्छा मृत्यु की मांग की। ज्ञापन में बताया कि इतने दिनों से धरना जारी है और उनकी उम्मीद टूट चुकी है।
झुग्गियों के पास दिन में पुलिस प्रशासन की गाड़ियां घूमती हैं। बच्चों व महिलाओं को डराने व धमकाने का प्रयास किया जाने लगा। ऐसे में तीन गर्भवती महिलाओं, एक प्रसूता महिला सहित बस्ती के लोग इच्छा मृत्यु की मांग करते हैं। क्रमिक अनशन पर अमित, राजेश, राजेंद्र, जोगेंद्र, मंगल, सुनीता आदि रहे। धरने पर सुनीता, सीमा, निशा, अजय, जोगेंद्र, उर्मिला, पूजा, ज्योति, खुशी आदि बैठे।