क्षमता से अधिक यात्री बैठाने पर निजी बस सीज:एसपी को मिली थी सूचना, छत पर भी लोग थे सवार
क्षमता से अधिक यात्री बैठाने पर निजी बस सीज:एसपी को मिली थी सूचना, छत पर भी लोग थे सवार

तारानगर : तारानगर से चूरू आ रही निजी बस के अंदर क्षमता से अधिक यात्री सवार होने की सूचना पर ट्रैफिक पुलिस ने आई अस्पताल के पास बस को सीज किया है। बस की छत में 10 यात्री सवार थे।
एसपी जय यादव ने बताया कि गुरुवार दोपहर सूचना मिली कि तारानगर से चूरू निजी बस आ रही थी। जिसमें करीब 70 से 80 सवारियां बैठी थी। बस ड्राइवर और कंडक्टर बस में क्षमता से अधिक सवारियां भर रहे थे। जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता था। इसके चलते तुरंत चूरू ट्रैफिक पुलिस को इसकी सूचना दी। ट्रैफिक पुलिस के एएसआई जितेन्द्र ने तुरंत सतर्कता दिखाई। अपनी टीम को साथ लेकर एएसआई आई अस्पताल के पास पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि बस सामने से आ रही थी। बस की छत पर करीब दस सवारियां बैठी थी। जिस पर एएसआई जितेन्द्र ने तुरंत निजी बस के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए बस को सीज कर दिया। इसके अलावा बस ड्राइवर और कंडक्टर को भविष्य में इस तरह से बस के अंदर सवारियां भरकर नहीं लाने की हिदायत दी।
वीडियो हुआ वायरल
बस को सीज करने से पहले बस में सवार किसी यात्री ने ओवरलोड सवारियों से भरी बस को वीडियो भी बना लिया था। इसके अलावा किसी व्यक्ति ने ओवरलोड की सूचना एसपी को दे दी। जिस पर एसपी जय यादव ने तुरंत एक्शन लेते हुए ट्रैफिक पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।