भाजपा प्रतिनिधि मण्डल मिला एस पी से आपत्तिजनक नारे लगाने वालों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की की माँग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : भारत बंद के दौरान इस्लामपुर ग्राम में रैली के मध्य कुछ लोगों के द्वारा पाकिस्तान ज़िंदाबाद के आपत्तिजनक नारे लगाने की शिकायत व उनके ख़िलाफ़ शक्त कार्यवाही करने को लेकर भाजपा ज़िलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल नवआगंतुक ज़िला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी से मिला। ज़िला पुलिस अधीक्षक ने सत्यता की सही जाँच कर शक्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस मौक़े पर ज़िलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, नगर मंडल अध्यक्ष एव ज़िला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा, सोशियल मीडिया ज़िला संयोजक चन्द्र प्रकाश शुक्ला, नगर उपाध्यक्ष ललित जोशी, विकास पुरोहित ने नवआगंतुक पुलिस अधीक्षक का झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक पद पर पदभार ग्रहण करने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन भी किया।