आम रास्ते में बारिश का पानी भरने से ग्रामीण परेशान
आम रास्ते में बारिश का पानी भरने से ग्रामीण परेशान

पिलानी : कस्बे के नजदीक ग्राम पंचायत बनगोठड़ी कला में बनगोठड़ी खुर्द से पुलाना जोहड़ होते हुए काजी ग्राम पंचायत को जोड़ने वाले रास्ते में बारिश का पानी भर जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है की कुछ वर्ष पहले नरेगा द्वारा 22 फुट का रास्ता क्लियर किया गया था।
गांव वालों ने खेतों में अतिक्रमण कर लिया गया। बारिश के दिनों में गड्ढे होने से आने-जाने में स्कूल में जाने वाले बच्चे आम आदमी, मोटरसाइकिल, छोटी गाड़ियां निकल नहीं पाती है और आमने-सामने गाड़ी आने पर खेतों की कांटेदार तार बाढ होने से साइड नहीं दे पाते हैं। आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है। इस बारे में ग्रामीणों ने सरपंच व प्रशासन को कई बार सूचित कर दिया पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।