बिरला शिक्षा संस्थान की इंटर स्कूल देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता में बिरला स्कूल पिलानी रही विजेता
बिरला शिक्षा संस्थान की इंटर स्कूल देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता में बिरला स्कूल पिलानी रही विजेता

पिलानी : बिरला शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी में इन्टर स्कूल देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता दो वर्गों कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में आयोजित की गई जिसमें हिंदी गीत और प्रांतीय गीत की प्रस्तुति के आधार पर विद्यार्थियों की संगीत-अभिरुचि का आकलन किया गया। इस प्रतियोगिता में बिरला स्कूल पिलानी के विद्यार्थियों ने अपनी संगीतमय व लयबद्ध प्रस्तुति के आधार पर कनिष्ठ वर्ग में हिंदी देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, देशभक्ति प्रांतीय गीत गायन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं वरिष्ठ वर्ग में हिंदी देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्राचार्य धीरेंद्र सिंह और हैडमास्टर एस पी आनंद ने विद्यार्थियों की अवार्ड विनिंग प्रस्तुति के लिए उन्हें बधाई दी। साथ ही संगीत शिक्षक डॉ. गोपालकृष्ण शर्मा व डॉ. अमरदीप शर्मा के द्वारा निरंतर करवाए गए अभ्यास की सराहना की कि उनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।