चूरू : चोरी के आरोप में झुंझुनूं जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया आरोपी युवक सदर पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। आरोपी फरार होने के बाद पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूल गए। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी सुनील झाझड़िया मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों से घटना की जानकारी ली। हादसा उस समय हुआ जब सदर पुलिस चोरी के आरोपी युवक को झुंझुनूं बगड़ बुडाना निवासी राहुल उर्फ गुगनराम बाल्मीकी को चोरी के किसी मामले में तस्दीक करवाने के लिए सिवानी लेकर गई थी। जहां से वापस आते समय रामसरा और होटल शक्ति पैलेस के बीच आरोपी ने बाथरुम करने का बहाना बनाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि सदर पुलिस ने स्वामियों की ढाणी में चोरी करने के मामले में झुंझुनूं बगड़ बुडाना निवासी राहुल उर्फ गुगनराम बाल्मीकी को झुंझुनूं जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था। जो चार दिन के पुलिस रिमांड पर था। जिसको सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह चोरी के किसी मामले में दूसरे आरोपी की तस्दीक करने के लिए सिवानी लेकर गए थे। वहां से वापस आते समय रविवार रात रामसरा और होटल शक्ति पैलेस के बीच राहुल उर्फ गुगनराम ने बाथरुम करने की बात कही। जिसको गाड़ी से नीचे उतारा गया। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। डीएसपी झाझड़िया ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर आरोपी की तलाश की जा रही है। वहीं सदर थाने में आरोपी राहुल उर्फ गुगनराम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।