एससी-एसटी आरक्षण का बंटवारा बर्दाश्त नही करेंगे – ओला
21 अगस्त को बंद का कांग्रेसियां ने समर्थन किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : कांग्रेस पार्टी के युवा नेता अमित ओला ने कहा कि भाजपा सरकार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण बंटवारे को कांग्रेस पार्टी किसी भी हाल में बर्दाश्त नही करेगी। वे आज जिला मुख्यालय पर स्थित कांग्रेस कार्यालय में झुंझुनूं – गिडानिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की 80वीं जयंति पर आयोजित सदभावना संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। ओला ने कहा कि शांति व सदभावना कांग्रेस पार्टी के खून में शामिल है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में केन्द्र की भाजपा सरकार षड्यंत्रपूर्वक पिछले दरवाजे से केंद्र सरकार में आईएएस रैंक के 60 अधिकारियों की भर्ती करने जा रही है, जिसमें संविधान द्वारा अनसूचित जाति- अनसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण का उल्लंघन किया जा रहा है। जो पूर्णतया आरक्षित वर्गो के साथ अन्याय है। ओला ने 21 अगस्त को आरक्षण बंटवारे के विरोध में बुलावाए गए भारत बंद का समर्थन करते हुए कांग्रेजनों को आव्हान किया कि वे शांतिपूर्वक व लोकतांत्रिक तरीके से अपने अधिकारों की रक्षा हेतू बुलाए गए भारत बंद का समर्थन और सहयोग करे।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष खलील बुडाना, झुंझुनूं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजमत अली, पूर्व चेयरमैन तयब अली, शिक्षाविद् कुरडाराम धींवा, उपसभापति राकेश झाझड़िया, पूर्व उपसभापित बिमला बेनीवाल, पार्षद प्रदीप सैनी, उमर कुरैशी,महमूद सैय्यद मंडल अध्यक्ष सुदेश स्योरान जगदीश सिहाग अब्दुल्ला अगवान जुबेर सैयद सलीम चेजारा महेंद्र बेनीवाल बरकत गहलोत युनुस रहमानी साजिद हुसैन रियाज चायल ताराचंद सैनी मुमताज कबाड़ी अदनान नवीन नायक जुल्फीकार खोखर, सीताराम घोटड महबुब अली सलीम कबाड़ी महासचिव सदरूदीन चोपदार, राकेश झाझड़िया, विद्याधर जयाणी संदीप बुडानिया रामोतार बिबासर रमेश कुलहरी बबीता चौधरी इस्माईल चोपदार कुलदीप सिंह महावीर लांबा जुबेर खोखर आशिक फारूकी सुनील आल्हा बगड़ सुभकरण बरबड बगड़ डॉक्टर यूसुफ , मनोज मील भुकाना राजकुमार डिगरवाल तयूब हुसैन देरवाला महेश महला देवकरण सीगड अलीहसन बाबूभाई राजेंद्र प्रसाद रामस्वरूप गजराज विजयपाल पूर्व सरपंच रोहिताश भड़िया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व सर्वसमाज के लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।