[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

थर्मल पॉवर प्लांट में श्रमिक की मौत:वैगन टिप्पलर नंबर एक के कन्वेयर बेल्ट में फंस गया था, कर्मचारियों ने दिया धरना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़देशराजस्थानश्रीगंगानगरसूरतगढ़

थर्मल पॉवर प्लांट में श्रमिक की मौत:वैगन टिप्पलर नंबर एक के कन्वेयर बेल्ट में फंस गया था, कर्मचारियों ने दिया धरना

थर्मल पॉवर प्लांट में श्रमिक की मौत:वैगन टिप्पलर नंबर एक के कन्वेयर बेल्ट में फंस गया था, कर्मचारियों ने दिया धरना

सूरतगढ़ : सूरतगढ़ थर्मल पॉवर प्लांट में 660-660 मेगावाट क्षमता की सुपर क्रिटिकल इकाई के कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आने से एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। कपिल शर्मा पुत्र इमीलाल शर्मा गांव ठेठार का रहने वाला था। हैरानी की बात है कि श्रमिक की सोमवार दोपहर के समय कन्वेयर बेल्ट में फंसने से मौत हो गई थी, लेकिन घटनाक्रम का देर शाम को पता चला। सूचना पर थर्मल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। थर्मल की सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट की 7 नंबर इकाई के वैगन टिप्पलर नंबर एक में यह हादसा हुआ है। वहीं, हादसे में थर्मल प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है।

कपिल शर्मा थर्मल की सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट की 7 नंबर इकाई में काम कर रहा था।
कपिल शर्मा थर्मल की सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट की 7 नंबर इकाई में काम कर रहा था।

जानकारी के अनुसार गांव ठेठार का निवासी श्रमिक कपिल शर्मा थर्मल में कार्यरत था, जो कि सोमवार सुबह ड्यूटी पर गया था, इसी दौरान दोपहर में करीब 12.30 बजे के आसपास कन्वेयर बेल्ट में फंसने से उसकी मौत हो गई। लेकिन इस दौरान मौके पर किसी के नही होने पर हादसे का पता ही नही चला। मृतक के भाई के शाम को बार-बार फोन करने पर उसने फोन नही उठाया तो मौके पर जाकर देखा। तब कपिल का शव कन्वेयर बेल्ट में फंसा हुआ था। जिस पर उसने साथी श्रमिकों को सूचना दी।

इसके बाद कर्मचारियों व श्रमिकों की सहायता से शव को बाहर निकालकर थर्मल आवासीय कॉलोनी स्थित अस्पताल में लेकर गए, जहां से उसे एपेक्स अस्पताल रेफर कर दिया। यहां सूरतगढ़ में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, मृतक युवक के शव को सूरतगढ के राजकीय चिकित्सालय की मॉर्च्युरी में रात्रि के समय रखवाया गया। जहां, मंगलवार को परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई होगी।

श्रमिकों ने कपिल शर्मा को न्याय दिलाने की मांग करते हुए ट्रॉमा सेंटर के बाहर रातभर धरना दिया।
श्रमिकों ने कपिल शर्मा को न्याय दिलाने की मांग करते हुए ट्रॉमा सेंटर के बाहर रातभर धरना दिया।

देर रात तक श्रमिक और परिजन ट्रॉमा सेंटर के बाहर जुटे

थर्मल में श्रमिक कपिल शर्मा की मौत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन और साथी श्रमिक सूरतगढ़ के ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए। उन्होंने कपिल शर्मा को न्याय दिलाने की मांग करते हुए ट्रॉमा सेंटर के बाहर रातभर धरना दिया। परिजनों ने आका लॉजिस्टिक कंपनी के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्या का मामला दर्ज करने और मुआवजे की मांग की। इसके चलते उन्होंने पोस्टमॉर्टम करवाने से भी इनकार कर दिया।

चार दिनों से मजदूर हड़ताल पर, कंपनी की लापरवाही उजागर

इस मामले में कंपनी की गंभीर लापरवाही भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि श्रमिक पिछले चार दिनों से हड़ताल पर हैं। सूत्रों के मुताबिक, कॉल हैंडलिंग प्लांट में केवल एक ही कंपनी का टेंडर है, जो पिछले चार वर्षों से थर्मल के अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है। इस आका लॉजिस्टिक कंपनी पर श्रमिकों की सुरक्षा को नजरअंदाज करने के आरोप हैं। कंपनी में कार्यरत श्रमिकों को न तो सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं और न ही कोई अनुभवी कर्मचारी तैनात होता है, जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं।

कंपनी में काम करने वाले एक श्रमिक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कंपनी द्वारा श्रमिकों पर अत्यधिक काम का दबाव डालकर ओवरटाइम करवाया जाता है। साथ ही, उन्हें सेफ्टी शूज और हेलमेट जैसी बुनियादी सुरक्षा सामग्री भी उपलब्ध नहीं कराई जाती, जिससे हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है। इस संबंध में थर्मल के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Related Articles