[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिमला की इंग्लिश मीडियम स्कूल में बारिश में छत से टपकता पानी बना परेशानी, आधे कमरे क्षतिग्रस्त, कैसे हो पढ़ाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शिमला की इंग्लिश मीडियम स्कूल में बारिश में छत से टपकता पानी बना परेशानी, आधे कमरे क्षतिग्रस्त, कैसे हो पढ़ाई

शिमला की इंग्लिश मीडियम स्कूल में बारिश में छत से टपकता पानी बना परेशानी, आधे कमरे क्षतिग्रस्त, कैसे हो पढ़ाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

शिमला : ग्राम शिमला स्थित महादेवी खेडवाल इंग्लिश मीडियम स्कूल में बारिश का टपकता पानी विद्यार्थियों को परेशानी दे रहा है। मौजूद कक्षा कक्ष में से आधे से अधिक कमरों की छतें क्षतिग्रस्त है। बारिश में हालात विकट हो जाते हैं। कमरों से टपकते पानी के चलते या तो विद्यार्थियों की छुट्टी करनी पड़ती है या अन्य कक्षा कक्षों में व्यवस्था की जाती है। यहीं नहीं प्रिंसिपल ऑफिस में तो बुरी तरह से पानी गिरता है। जिसकी वजह से पंखे भी खराब हो चुके हैं तथा बैठने के लिए भी जगह नहीं है। पानी की वजह से अधिकतर कमरों में फर्नीचर खराब हो गया है। जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। प्रिंसिपल पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि विद्यालय में कुल 11 कमरे हैं इनमें से आधे से अधिक कमरों की छत क्षतिग्रस्त हैं। बारिश होने पर कक्षा कक्षा की छत टपकने लग जाती है। कई बार विद्यालय में विद्यार्थियों की छुट्टी करनी पड़ती है।

इस बारे में ग्राम पंचायत व शिक्षा विभाग के अधिकारियों का अनेक बार अवगत कराया जा चुका है। लेकिन समस्या जस की तस है। विद्यालय भवन की मरम्मत करवाने हेतु समसा से प्रस्ताव भिजवाए थे समसा के JEN भूप सिंह यादव ने प्रस्ताव तैयार किए थे तथा पूर्व विधायक डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने इसकी अभिषंसा की थी लेकिन वह राशि स्वीकृत नही होने के कारण विद्यालय भवन की छत की मरम्मत नहीं हो सकीं । अब पुनः प्रधानाचार्य ने ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी खेतड़ी को पत्र लिखकर समसा के तहत इस विद्यालय भवन की छत की मरम्मत करवाने की मांग की है

Related Articles