सर्वसमाज व छात्र संगठन एसएफआई ने बाढ की ढाणी की युवती हत्याकांड के आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग
सर्वसमाज व छात्र संगठन एसएफआई के द्वारा श्रद्धांजलि सभा व कैंडल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि

खेतड़ीनगर : गोठड़ा ग्राम पंचायत की बाढ़ की ढाणी के बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र में युवती के साथ हुए दुराचार व निर्मम हत्या के मामले में जान गवाने वाली युवती को न्याय दिलाने के लिए शनिवार को सायंकाल खेतड़ी के डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क में सर्व समाज व छात्र संगठन एसएफआई के द्वारा श्रद्धांजलि सभा व कैंडल मार्च निकालकर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। इस मौके पर सर्वसमाज ने इस घटना में आरोपी पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाकर फांसी की सजा देने, युवती के परिवार व गवाहों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग करते हुए वकीलों से आग्रह किया कि इस घृणित घटना के आरोपी की कोई भी वकील पैरवी नहीं करें। इस मौके पर दो मिनट का मौन रख कर व कैंडल मार्च निकालकर युवती को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर निरंजन लाल सैनी, हरिओम सिंह उसरिया, एसएफआई जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार नायक, सोनम, मीनाक्षी, निखिल, अशीष, राहुल, पलक, करण सैनी, संजय कुमार सैनी, पायल नायक, सीमा सैनी, प्रीति, उर्मिला, राहुल, मोनिका, वर्षा, तनीषा, हर्ष, निधि, अनंत नायक सहित कई ग्रामीण मौजूद थे ।