[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

द सिटी पार्क रेजिडेंसी में मनाया स्वतंत्रता दिवस:बच्चों ने दी देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

द सिटी पार्क रेजिडेंसी में मनाया स्वतंत्रता दिवस:बच्चों ने दी देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति

द सिटी पार्क रेजिडेंसी में मनाया स्वतंत्रता दिवस:बच्चों ने दी देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति

जयपुर : मानसरोवर स्थित द सिटी पार्क रेजिडेंसी में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर चीफ गेस्ट दीनदयाल उपाध्याय , कार्यक्रम की अध्यक्षता बबीता शर्मा ने की और महावीर नगर विकास समिति मुकेश कुंतल स्पेशल गेस्ट ने उनका स्वागत किया। झंडा रोहण के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीनदयाल उपाध्याय बबीता शर्मा और पत्रकार ओमवीर भार्गव उपस्थित रहे। इस दौरान सिटी पार्क वेलफेयर सोसाइटी से मोहन शर्मा, रवि पांडे, अनिल पाराशर, हर्षवर्धन गुप्ता, मनीष शर्मा, सुरेश काला ,यामिनी, मनीषा, सीमा, निमिषा सहित स्थानीय निवासी मौजूद रहे ।

बच्चों और महिलाओं ने देशभक्ति गीतों पर दी प्रस्तुति

इस मौके पर सोसाइटी के बच्चे भी उपस्थित हुए और उन्होंने देशभक्ति गीतों पर शानदार परफॉर्मेंस देकर लोगों के दिलों में एक अलख जगाई। साथ ही बड़ों ने बच्चों की प्रस्तुति को सराहा और तालियों से उनको मोटिवेट किया। दूसरी ओर महिला ग्रुप ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मनाई।

महिला सुरक्षा मंच की अध्यक्ष बबीता शर्मा ने झंडारोहण के दौरान बताया कि देश आज आजादी के जश्न का माहौल है। हम वीर शहीदों की शहादत को नमन करते है। उन्होंने कहा- महिला सुरक्षा को लेकर केंद्र और राज्य में विशेष योजनाएं निर्धारित की जानी चाहिए।

Related Articles