नीमकाथाना में हुई बरसात:नदी नालों में हुई पानी की आवक, अंडरपास में पानी भरने से आवागमन बाधित
नीमकाथाना में हुई बरसात:नदी नालों में हुई पानी की आवक, अंडरपास में पानी भरने से आवागमन बाधित

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले के कई हिस्सों में शुक्रवार को भी लगातार रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। बारिश होने से गालियों ओर टूटी-फूटी सड़कों पर जल भराव की समस्या सामने आई है। जिले में मौसम खुशनुमा बना हुआ है।
बुधवार सुबह से ही नीमकाथाना जिले में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। वहीं मंगलवार को कुछ इलाकों में ही बारिश हुई थी। बारिश के बाद कई अंडरपास में पानी भर गया, जिससे आवागमन भी बाधित हो गया।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन और बारिश की संभावना जताई है। वहीं नीमकाथाना में कल बुधवार को 3 एमएम बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया था।