अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई:पचेरीकलां पुलिस ने गाड़ी में पिस्टल लेकर घूम रहे आरोपी को किया गिरफ्तार
अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई:पचेरीकलां पुलिस ने गाड़ी में पिस्टल लेकर घूम रहे आरोपी को किया गिरफ्तार

बुहाना : पचेरी कलां ने देर शाम को अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल व गाड़ी जब्त की है।
थानाधिकारी राजपाल यादव ने बताया कि पुलिस की ओर से सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध हथियारों पर कार्रवाई करने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस टीम को हरियाणा सीमा स्थित भालोठ क्षेत्र में मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद गाड़ी में अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस की टीम ने नसीरावाली ढाणी से श्योपुरा जाने वाली रोड पर एक सफेद रंग की कार को रूकवाया। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें पिस्टल मिला। जिस पर पुलिस ने अवैध हथियार पर कार्रवाई करते हुए छाजीयावास महेंद्रगढ़ निवासी दिनेश शर्मा पुत्र रघुवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध देशी पिस्तौल व गाड़ी को जब्त कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया। वहीं आरोपी से हथियार के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव, एचसी विरेन्द्र कुमार, एचसी सांवरमल, कांस्टेबल सहीराम, रणवीर सिंह, बलकेश आदि शामिल थे।