देश भक्ति के नारों से गूंजा झुंझुनूं:तिरंगा रैली निकाली, दिखा देश प्रेम का जज्बा, हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली रेली
देश भक्ति के नारों से गूंजा झुंझुनूं:तिरंगा रैली निकाली, दिखा देश प्रेम का जज्बा, हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली रेली

झुंझुनूं : आजादी के महापर्व की वर्षगांठ के उपलक्ष में चल रहे हर घर तिरंगा को लेकर सोमवार को राजकीय बीडीके अस्पताल से तिरंगा रैली निकाली गई। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, एसपी राजर्षि राज, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रेली को रवाना किया।
बीडीके अस्पताल और निजी नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान तिरंगा लहरा रहे लोगों का आजादी के लिए जज्बा और देशप्रेम देखते ही बन रहा था। भारत माता की जय के नारों के साथ राजकीय बीडीके अस्पताल से शुरू हुई तिरंगा रैली एक नंबर रोड से कलेक्ट्रेट सर्किल से होते हुए शहीद कर्नल जेपी जानू स्कूल पहुंची।

इस मौके पर जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने आमजन से अनुरोध किया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान में और अधिक उत्साह के साथ भागीदारी करें। प्रत्येक व्यक्ति इस अभियान में शामिल हो।
कार्यक्रम के दौरान हर घर तिरंगा की शपथ भी दिलाई गई। रैली में एडीएम रामरतन सौंकरीया, सीईओ अंबालाल मीणा, बनवारीलाल सैनी, पूर्व सांसद नरेंद्र खीचड़, सीएमएचओ, पीएमओ सहित जिला स्तरीय अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।