भोपालगढ़ किले पर गेट लगाने का विरोध:ग्रामीणों ने की बैठक, ट्रस्ट द्वारा दर्ज करवाया मुकदमा वापस नहीं लिए जाने पर आंदोलन की दी चेतावनी
भोपालगढ़ किले पर गेट लगाने का विरोध:ग्रामीणों ने की बैठक, ट्रस्ट द्वारा दर्ज करवाया मुकदमा वापस नहीं लिए जाने पर आंदोलन की दी चेतावनी
खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के ऐतिहासिक भोपालगढ़ किले के मुख्य द्वार पर गेट लगाने का गतिरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। ट्रस्ट की ओर से 15 से अधिक लोगों पर थाने में धमकी देने और गाली गलौज करने का मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं दूसरी ओर रविवार को ग्रामीणों की ओर से तुलस्यान धर्मशाला में बैठक का आयोजन कर दर्ज करवाया गया मुकदमा वापस लेने की मांग की है। यदि जल्द मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो खेतड़ी बाजार बंद कर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में हरिओम सिंह उसरिया ने कहा कि भोपालगढ़ किले का निर्माण तत्कालीन राजपरिवार की ओर से करवाया गया था। किले में मंदिर व अन्य धार्मिक स्थल भी बने हुए है, जहां क्षेत्र के लोग अपनी आस्था से पुजा अर्चना करते हैं। ट्रस्ट की ओर से भोपालगढ़ किले के मुख्य द्वार पर गेट लगाकर लोगों के आवागमन पर पाबंदी लगाने का काम किया जा रहा है। किले के मुख्य द्वार पर गेट नहीं लगाने को लेकर ग्रामीणों की ओर से एसडीएम को ज्ञापन देकर ग्रामीणों की मांग का समाधान करने की मांग की थी। इसके बावजूद भी प्रशासन की ओर से मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखाई। जिसके चलते कुछ दिन पहले ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ ग्रामीणों का विवाद हो गया था। जिसके बाद ट्रस्ट के ज्ञानेंद्र सिंह की ओर से थाने में रिपोर्ट देकर 15 से अधिक लोगों पर गाली गलौज करने व फर्जी केस में फंसाने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया गया था। थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा बैठक का आयोजन कर आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने बताया कि भोपालगढ़ का किला ऐतिहासिक धरोहर के रूप में पहचाना जाता है। इस दौरान ग्रामीणों ने आगे की रणनीति तैयार कर मामले में प्रभावी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है।
इस मौके विजेश शाह, श्याम सिंह चौहान, प्रभु दयाल मीणा, गजेंद्र पारीक, अशोक कुमार, वासुदेव तिवारी, रमेश तिवारी, अशोक पारीक, लखन सिंह, राजेंद्र प्रसाद, माल सिंह पवार, मोहनलाल सेन, शंकरलाल सेन, रामावतार सैनी, कैलाश पवार, भूपेंद्र सिंह, महेश पारीक, नंदकिशोर, भंवर सिंह, अमरचंद शर्मा, दयानंद, उमेश माथुर, पवन भार्गव, निखिल शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1921477


