[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं के चुना चौक बगड़ मोड़ रानीसती रोड बीच सड़क पर बिजली का टूटा हुआ पोल राहगीरों पर मंडराती मौत से कम नहीं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं के चुना चौक बगड़ मोड़ रानीसती रोड बीच सड़क पर बिजली का टूटा हुआ पोल राहगीरों पर मंडराती मौत से कम नहीं

झुंझुनूं के चुना चौक बगड़ मोड़ रानीसती रोड बीच सड़क पर बिजली का टूटा हुआ पोल राहगीरों पर मंडराती मौत से कम नहीं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : जानकारी के अनुसार झुंझुनूं के चुना चौक बगड़ मोड़ रानी सती रोड के तंग मोड पर ये टूटा हुआ बिजली का पोल किसी हादसे को न्योते से कम नहीं मजे की बात तो यह है की इस पोल को सेफ्टी वायर से रोक रखा है जो की किसी निजी संपत्ति में मोजूद है ये भी तो सही नही साथ ही साथ शहर का मुख्य मार्ग जहा रानी सती के दर्शनों के लिए रोज हजार प्रवासी आते है सभी की गाड़िया इस बिजली के पोल के नीचे से गुजरती है कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा जिला प्रशासन को जल्द से जल्द इस पोल को किसी उचित जगह पर स्थानांतरित कर आमजन को हादसे से बचाना होगा।कही पंचदेव जैसी घटना दोबारा ना हो।

Related Articles