[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अडूकिया स्कूल के 330 विद्यार्थियों को टाई, आई कार्ड और बेल्ट भेंट वितरित किए 


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अडूकिया स्कूल के 330 विद्यार्थियों को टाई, आई कार्ड और बेल्ट भेंट वितरित किए 

अडूकिया स्कूल के 330 विद्यार्थियों को टाई, आई कार्ड और बेल्ट भेंट वितरित किए 

चिड़ावा : शहर के जमनादास अडूकिया राजकीय उच्च माध्यमिक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में मंगलवार को फूलचंद जानकीदास अडूकिया पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट, ऋषि अशोक अडूकिया सूरत की ओर से 330 विद्यार्थियों को टाई, बेल्ट तथा भोजनालय शेड हेतु 10 पंखे भेंट किए गए । विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम मुख्य अतिथि अडूकिया ट्रस्ट सूरत के स्थानीय प्रतिनिधि गोपीराम अडूकिया किए थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान प्रदीप मोदी ने की । विशिष्ट अतिथि विमला पार्षद पूर्व प्रधानाध्यापक, मूलचंद राजोरिया पूर्व प्रधानाचार्य थे ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विमला पार्षद ने कहा की चिड़ावा सेठो ओर दानवीरो की भूमि है और अडूकिया परिवार द्वारा विद्यार्थी हित में किए गए कार्य सराहनीय हैं एवम गत दो वर्षों में संस्था प्रधान प्रदीप मोदी के नेतृत्व में विद्यालय में हुए शैक्षिक ओर भौतिक विकास की सराहना की। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन नगरपालिका की ओर से आयोजित किए गए स्वच्छता सर्वेक्षण मेरा शहर ,मेरी पहचान 2024 के तहत आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे हरि सिंह कक्षा 11, द्वितीय स्थान पर रही पलक कक्षा 12 तृतीय स्थान पर रही निकिता कक्षा 12 तथा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रही नीतू कक्षा 10, द्वितीय स्थान पर रही गुनिया कक्षा 8 और तृतीय स्थान पर रही शीतल सैनी कक्षा 10 को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में टॉप रहने वाले विद्यार्थियों को 11000 देने की घोषणा की गई। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका कुसुमलता ने किया। कार्यक्रम में व्याख्याता नरेंद्र प्रताप सिंह, ज्योति शर्मा, उर्मिला, दीपक कुमार, शांता सैनी, सूरजभान, सुनीता कुमारी, मनोरमा, श्यामलाल चेजारा, कुसुमलता, मेघा, बिजेश बुलानिया, शारीरिक शिक्षक विमला कुमारी, राजकोर, अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles