[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजकीय कार्यालयों का हुआ आकस्मिक निरीक्षण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजकीय कार्यालयों का हुआ आकस्मिक निरीक्षण

राजकीय कार्यालयों का हुआ आकस्मिक निरीक्षण

झुंझुनूं : राज्य सरकार के निर्देशों के तहत प्रशासनिक सुधार विभाग के शासन उपसचिव रमेश चन्द परेवा के नेतृत्व में राज्य स्तरीय निरीक्षण दल के सदस्य सहायक शासन सचिव शिवजी राम जाट, सहायक अनुभागाधिकारी चेना राम भदाला द्वारा सोमवार को सुबह 9:40 बजे झुंझुनूं जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न राजकीय कार्यालयों व विभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान झुंझुनूं जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न राजकीय कार्यालयों व विभागों की संधारित 73 उपस्थिति पंजिकाऐं मौके पर जब्त की गई। उक्त कार्यालायों व विभागों के कुल 192 राजपत्रित अधिकारियों में से 63 राजपत्रित अधिकारी अनुपस्थित पाए गए, जो कि प्रतिशत की दृष्टि से 32.81 प्रतिशत है एवं 736 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 192 कर्मचारी अनुपस्थिति पाए गए, जो कि प्रतिशत की दृष्टि से 26.08 प्रतिशत है। अनुपस्थित कार्मिकों पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु रिपोर्ट उच्च स्तर पर प्रस्तुत की गई है।

Related Articles