झुंझुनूं किडनी प्रकरण में आरोपी डॉक्टर की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाने की उठी मांग, झुंझुनूं जिला कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू
किडनी प्रकरण- सर्व समाज का झुंझुनूं में धरना प्रदर्शन शुरू:रैली निकाली, बॉडी लेने से इंकार किया

झुंझुनूं : किडनी प्रकरण में महिला की मौत के बाद झुंझुनूं में प्रदर्शन शुरू हो गया है। जिसमें नुआ निवासी ईद बानो की संक्रमित किडनी के स्थान पर स्वस्थ किडनी को निकाल दिया गया था। ईद बानो का जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था और कल शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई जिसके चलते आज सर्व समाज के लोगों ने झुंझुनूं जिला कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। इससे पूर्व बड़ी संख्या में लोग शहीद स्मारक से रैली के रूप में झुंझुनूं जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे।
इमरान बडगुर्जर ने बताया कि आरोपी संजय धनखड़ ने मृतका ईद बानो की गलत की जगह सही किडनी निकालकर जघन्य अपराध किया है।
धरने पर बैठे लोगों की मांग है पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए का मुआवजा दिया जाए, आरोपी डॉक्टर संजय धनखड़ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो, पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी, पीड़ित परिवार के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान आवंटित करने और जो आरोपी डॉक्टर है उसकी संपत्ति को ट्रेस करके उस पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाए, मामला फास्ट ट्रेक में चलाकर डॉ. संजय को जल्द से जल्द फांसी देने, संजय धनखड़ अस्पताल में हुई अन्य मौत की सीबीआई जांच करवाने की मांग रखी गई है।
जब तक मांग पूरी नही होगी धरने से नही उठेंगे। मृतक ईद बानो का शव नहीं लिया जाएगाऔर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
बता दें कि झुंझुनूं के मण्डावा तहसील के नूआं गांव की रहने वाली ईद बानो (35) की 15 मई को झुंझुनूं के धनखड़ अस्पताल में डॉ संजय धनखड़ ने संक्रमित किडनी की जगह सही निकाल दी थी।
इसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ने पर डॉ. संजय ने महिला को आनन फानन में झुंझुनूं से जयपुर भेज दिया था। जहा जांच करने पर पता चला था की महिला की सही की जगह गलत किडनी निकाली दी गई है। मामला उजगार होने के बाद धनखड़ अस्पताल को सीज कर रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया था।
वहीं जांच के बाद दोषी पाए जाने पर डाक्टर संजय को गिरफ्तार कर लिया गया था। जो अभी जेल में है।
मृतका ईद बानो का ढ़ाई महीने से एमएमएस अस्पताल जयपुर में इलाज चल रहा था। रविवार को महिला की मौत हो गई थी।