जयपुर में पुलिस चैकिंग को लेकर झगड़ा:सिख युवक की गिरी पगड़ी पर विवाद, 2 घंटे विरोध को लेकर किया प्रदर्शन
जयपुर में पुलिस चैकिंग को लेकर झगड़ा:सिख युवक की गिरी पगड़ी पर विवाद, 2 घंटे विरोध को लेकर किया प्रदर्शन

जयपुर : जयपुर में सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों को चैकिंग को लेकर शुक्रवार रात बड़ी झड़प हो गई। झगड़े में सिख युवक की पगड़ी गिरने को लेकर हुए विवाद में सैकड़ो लोग इकट्ठा हो गए। धार्मिक भावना को ठहस पहुंचाने को लेकर दो घंटे तक लोग प्रदर्शन करने में जुटे रहे। पुलिस प्रशासन ने हालत बिगड़ते देखकर बड़ी संख्या में जाब्ते को तैनात कर समझाइस के बाद मामले को शांत करवाया।
पुलिस ने बताया- शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी गोपालपुरा बाईपास स्थित शराब दुकानों पर कार्रवाई के लिए पहुंचे थे। शराब दुकान को लेकर पहुंचे पुलिसकर्मियों की कार्रवाई को लेकर पड़ोसी कैफे मालिक से कहासुनी हो गई। आरोप है कि अवैध शराब बेचने के आरोप में सिविल ड्रेस में आए पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर दी। जिसके चलते बचने आए सिख युवक की बीच-बचाव के दौरान पगड़ी गिर गई। देखते ही देखते मौहाल बिगड़ने पर कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। दोनों ही पक्षों में जमकर मारपीट होना शुरू हो गई।
आरोप है कि पुलिसकर्मी होने का दावा करने वाले युवकों ने जमकर मारपीट करना शुरू कर दिया। सिख युवक के साथ बदतमीजी होने का पता चलने पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। विरोध कर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिसकर्मियों पर धार्मिक भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगाया। लिस अधिकारियों ने कहा कि वे अभी भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या हुआ था। “दो पुलिसकर्मी अवैध शराब के किसी ऑपरेशन पर कार्रवाई करने गए थे। ऐसा लगता है कि किसी प्रकार का भ्रम हुआ जिससे चीजें बढ़ गईं। मौके पर पहुंचे पुलिस अतिरिक्त जाब्त की मदद से स्थिति पर काबू पाया गया। पुलिस आलाधिकारियों ने समझाइस कर मामले को शांत किया।