बोर्ड एग्जाम और चुनाव में फोटोग्राफी का नहीं हुआ भुगतान:नवलगढ़ में फोटोग्राफर्स के समर्थन में नौजवान सभा ने दिया ज्ञापन
बोर्ड एग्जाम और चुनाव में फोटोग्राफी का नहीं हुआ भुगतान:नवलगढ़ में फोटोग्राफर्स के समर्थन में नौजवान सभा ने दिया ज्ञापन

नवलगढ : फोटोग्राफरों के बकाया भुगतान करने की मांग को लेकर नौजवान सभा की ओर से शिक्षामंत्री के नाम एसडीएम को तहसील अध्यक्ष हरिसिंह बुरड़क के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।
नौजवान सभा के तहसील अध्यक्ष हरिसिंह बुरड़क ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2023-24 व विधानसभा चुनाव 2023 व लोकसभा चुनाव 2024 में ठेकेदार के माध्यम से नवलगढ़ के फोटोग्राफर्स द्वारा फोटोग्राफी की गई थी। जिसका आज तक फोटाग्राफर्स को भुगतान नहीं किया गया। फोटोग्राफर भुगतान मांगते हैं तो ठेकेदार कोई संतोष जनक जवाब नहीं देता।
अनुज नेहरा ने बताया कि ठेकेदार से पैसे मांगने पर ठेकेदार जान से मारने की धमकी दे रहा है। संचालक रामनिवास रेपस्वाल ने कहा कि अगर समय रहते हमारे पैसे नहीं दिलवाए गए तो हम फोटोग्राफर साथियों को साथ लेकर सड़क पर उग्र आंदोलन करेंगे।
इस दौरान हरिसिंह बुरड़क, रामनिवास रेपसवाल, अनुज नेहरा, नरेंद्र मुंड, सुनील मुंड, अशोक चौधरी, प्रमोद सैनी, सतवीर बुगालिया, दिनेश बुगलिया, मनदीप कुमार, सुरेंद्र कुमार व प्रमोद कोलसिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।