प्रशासन ने 24 कोसीय मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा:कलेक्टर ने सूर्य कुंड के चारों तरफ बेरिकेडिंग के दिए निर्देश, संदिग्ध वाहन और संदिग्ध व्यक्ति पर रहेगी पूरी नजर
प्रशासन ने 24 कोसीय मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा:कलेक्टर ने सूर्य कुंड के चारों तरफ बेरिकेडिंग के दिए निर्देश, संदिग्ध वाहन और संदिग्ध व्यक्ति पर रहेगी पूरी नजर

नवलगढ : शेखावाटी अंचल के पवित्र तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम का गुरुवार को कलेक्टर चिन्मयी गोपाल व एसपी राजश्री राज वर्मा ने 24 कोसीय मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर लोहार्गल धाम के सूर्य कुंड एवं मुख्य रास्तों सहित विभिन्न स्थानों का जायजा लिया।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने लोहार्गल धाम के सूर्यकुंड से शीघ्र ही अतिक्रमण हटाकर कुंड को अतिक्रमण मुक्त किए जाने के निर्देश दिए। वहीं श्रद्धालुओं के आवागमन की राह को सुगम बनाने को लेकर रास्तों में से भी शीघ्र ही अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मेले की सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन, और अन्य सुविधाओं के बारे में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से विस्तृत जानकारी भी ली।
कलेक्टर चिन्मयी गोपाल एवं एसपी राजश्री राज वर्मा ने इस दौरान उन्होंने मेले में की गई विभिन्न तैयारियों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मेले में आने वाले सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस-प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। मेले के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसमें महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है। मेले स्थल आदि पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। मेला स्थल व उसके आसपास लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।
सूर्य कुंड पर होगी श्रद्धालुओं की सुविधार्थ विशेष व्यवस्थाएं
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि लोहार्गल धाम का सूर्य कुंड छोटी परिधि में होने की वजह से कुंड पर भीड़ हो जाती है ,जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है इसके लिए शीघ्र ही बैरिकेडिंग करवाई जाएगी एवं महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। कुंड पर पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग रास्ते रहेंगे। साथ ही सूर्य कुंड इस बार मेले में अतिक्रमण से बिल्कुल मुक्त रहेगा ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके। सूर्य कुंड पर कई जगह फिसलन हो रखी है जिसको शीघ्र ही ठीक करवा दिया जाएगा।
बिजली सुविधा की रहेगी माकूल व्यवस्था
कलेक्टर ने बताया कि इस बार लोहार्गल धाम में बिजली सुविधा की माकूल व्यवस्था रहेगी ,जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो सकेगी। रास्तों के बीच में आने वाले एवं सूर्य कुंड के आसपास में लगे ट्रांसफार्मर विद्युत निगम द्वारा इधर-उधर यथा स्थान पर लगा दिए जाएंगे ,साथ ही बिजली सप्लाई की व्यवस्था भी पर्याप्त रहेगी जिसके लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं कर ली गई है।
संदिग्ध वाहन और संदिग्ध व्यक्ति पर रहेगी पूरी नजर
चौबीस मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे झुन्झनू एसपी राजश्री राज वर्मा ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा इस बार जाप्ता बढ़ा दिया गया है। गोल्याणा सर्किल से लेकर लोहार्गल धाम के सूर्य कुंड तक करीब चार स्थानों पर चेक पोस्ट भी बनाई जाएगी, जिसकी व्यवस्था पूरी कर ली गई है। मेले के दौरान किसी भी तरह का संदिग्ध वाहन एवं संदिग्ध व्यक्ति नजर आएगा तो उसकी पूरी तरह से जांच होगी। साउंड करने वाले डीजे एवं वाहनों के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल व एसपी राजश्री राज वर्मा के साथ नवलगढ एसडीएम जय सिंह, उप पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता एवं सूर्य मंदिर के महंत अवधेशाचार्य महाराज समेत समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।