मुंशी प्रेमचंद की जयंती:दो साहित्यकारों का हुआ अभिनंदन, काव्य प्रस्तुतियों ने खूब बटोरी तालियां
मुंशी प्रेमचंद की जयंती:दो साहित्यकारों का हुआ अभिनंदन, काव्य प्रस्तुतियों ने खूब बटोरी तालियां

चिड़ावा : चिड़ावा नगरपालिका के सामने स्थित डॉ. कुसुम लता हॉस्पिटल कैंपस में सामाजिक संगठन महावीर इंटरनेशनल इंद्रधनुष के बैनर तले गुरुवार रात को साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई।
इस दौरान कवियत्री सरिता सिंहल , शिक्षाविद् जयसिंह झाझड़िया, बिहारीलाल जांगिड़, व्याख्याता विनोद कुमार शर्मा, गुलझारीलाल जांगिड़ ने मुंशी प्रेम चंद की जीवनी, व्यक्तित्व, कृतित्व पर प्रकाश डाला और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
विनोद शर्मा व राजेश कमाल ने काव्यांजलि प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। डॉ. क़ुसुमलता, सुमित सुल्तानिया एवं सज्जन गोदारा ने पराधीन भारत में विषम परिस्थितियों में साहित्य साधना करने वाले जन लेखक मुंशी प्रेमचंद के साहित्य पर प्रकाश डाला। संचालन कर रहे संस्था चेयरमैन डॉ.एलके शर्मा, उप कोषाध्यक्ष नाहर सिंह, प्रिंसिपल संदीप मावंडिया, अमरकला, सज्जन गोदारा, सुशील कुमार, प्रियंका, जतिन, जितेश, विजय आदि ने मिलकर प्रसिद्ध कहानीकार श्याम जांगिड़ और लेखक, कवि राजेश कमाल का मेडल पहनाकर, शॉल व दुपट्टा ओढाकर श्रीफ़ल व सम्मान चित्र भेंट कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर संगठन के संदीप सुनीता मावंडिया ने जरूरतमंद छात्र के पिता को उसकी स्कूल यूनिफॉर्म के दो सेट भेंट किए। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।