खेतड़ी : खेतड़ी थाना क्षेत्र के नानुवाली बावड़ी में सोमवार को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई, जिसमें चार महिलाएं घायल हो गईं, जिनमें से दो की हालत नाज़ुक बनी हुई है।
नानुवाली बावड़ी पंचायत की ढाणी अमली निवासी कृष्णा देवी ने बताया कि, उनके परिवार की सड़क किनारे साझेदारी की जमीन है, जिसमें कचरा डाला जाता है और कीकर के पेड़ खड़े हुए हैं। सुबह करीब नौ बजे शंकरलाल, धर्मपाल, नितिन, मीना, पिस्ता, रिंकू, मंदहोरी देवी पेड़ काट रहे थे। जब उनकी बहन सरीता ने सभी को साझेदारी की जमीन होने के कारण पेड़ काटने से मना किया, तो वे लड़ाई-झगड़ा करने लगे। शोर शराबा सुनकर कृष्णा देवी, कैलाशी देवी, और सुमन देवी मौके पर पहुंची, तो उन पर एकराय होकर हमला कर दिया गया।
इस दौरान कुल्हाड़ी की चोट लगने से सरीता देवी, कृष्णा, कैलाशी देवी और सुमन देवी घायल हो गईं। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल महिलाओं को उपचार के लिए खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया।
घटना की सूचना पर एचसी शकुंतला मय पुलिस जाप्ते के अस्पताल में पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। घायल महिलाओं के उपचार में देरी होने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। अस्पताल में सरीता देवी और कैलाशी देवी की हालत गंभीर होने पर उन्हें भर्ती कर लिया गया, जबकि कृष्णा देवी और सुमन देवी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पुलिस के अनुसार, मारपीट में घायल महिलाओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है और अभी किसी भी पक्ष की ओर से रिपोर्ट नहीं दी गई है। रिपोर्ट आने पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।