[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेडिकल टीचर्स ने निकाली रैली:विरोध स्वरूप डाइंग कैडर का पुतला कॉलेज में रखा, अस्पताल में मरीज हो रहे परेशान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मेडिकल टीचर्स ने निकाली रैली:विरोध स्वरूप डाइंग कैडर का पुतला कॉलेज में रखा, अस्पताल में मरीज हो रहे परेशान

मेडिकल टीचर्स ने निकाली रैली:विरोध स्वरूप डाइंग कैडर का पुतला कॉलेज में रखा, अस्पताल में मरीज हो रहे परेशान

चुरू : प्रदेश के 17 मेडिकल कॉलेज में लगे मेडिकल टीचर्स छह दिन से सामूहिक अवकाश पर हैं। डॉक्टर्स के सामूहिक अवकाश को जूनियर रेजीडेंट और स्टूडेंट भी समर्थन देने लगे हैं। शनिवार दोपहर मेडिकल टीचर्स ने डीबी अस्पताल की पुरानी इमरजेंसी से लेकर मेडिकल कॉलेज तक रैली निकाली, जिसमें डाइंग कैडर का पुतला लेकर मेडिकल कॉलेज ले गए। रैली के दौरान मेडिकल टीचर्स ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

मेडिकल स्टूडेंट ने बताया- जब तक मेडिकल टीचर्स का सामूहिक अवकाश खत्म नहीं होगा। उनकी पढ़ाई पूरी तरह डिस्टर्ब रहेगी। मेडिकल टीचर्स अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मगर सरकार अपने अड़ियल रवैये पर अड़ी हुई है, जबकि मेडिकल टीचर्स अपना हक मांग रहे हैं। फिर भी सरकार इनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। आरएमटीसीए के अध्यक्ष डॉ. मुकेश खेदड़ ने बताया- सामूहिक अवकाश को लगातार छठा दिन है। मगर फिर भी प्रदेश सरकार उनकी जायज मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

डॉ. खेदड़ ने बताया- हमें पता है कि अस्पताल में रोगी परेशान हो रहे हैं। मगर हम क्या करें, हम केवल अपना जायज हक मांग रहे हैं। जिस तरह सरकार एक अगस्त 2024 के बाद जॉइन करने वाले डॉक्टर्स को राजस्थान सर्विस रूल्स का लाभ देगी। उसी तरह हमें भी वह लाभ दे, क्योंकि हमने प्रदेश की 17 मेडिकल कॉलेज की नींव रखने से लेकर कॉलेज का एक बैच निकलने तक मेहनत की है। मगर फिर भी सरकार हमें हमारा हक नहीं देना चाहती है।

इस मौके पर डॉ. मुकेश खेदड़, डॉ. अजीत गढ़वाल, डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ. आरिफ, एनसथेटिक डॉ. दीपक चौधरी, डॉ. राजेश शर्मा, फिजीशियन डॉ. दीपक चौधरी, डॉ. राजेन्द्र रायल, डॉ. विश्वजीत सिंह, डॉ. कुलदीप बिजारणिया, डॉ. दिलीप निर्वाण, अजिताल सोनी, डॉ. अभिमन्यु तिवारी, डॉ. बजरंग सोनी, डॉ. विकास देवड़ा, डॉ. खुर्शीदा बानो, डॉ. सुरेन्द्र धिंटाला, डॉ. गुलशन बानो, डॉ. पूर्णिमा शर्मा, डॉ. श्रद्धा शर्मा, डॉ. पूनम यादव, डॉ. प्रदीप कस्वां, डॉ. शशिधर स्वामी, डॉ. रविकांत पंवार आदि मौजूद थे।

Related Articles