उदयपुर : सलूंबर में घर के बाहर बैठे एक शिक्षक पर तलवार से वार कर हत्या कर दी गई। बेटे को बचाने आए पिता पर भी बदमाश ने ताबड़तोड़ वार किए। हमले में पिता का हाथ कट गया है। घायल बुजुर्ग को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। परिवार के अनुसार आरोपी बुजुर्ग की किराने की दुकान पर सिगरेट लेने के बहाने आया था। हमलावर की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। मामला जिले के अदवास गांव की मेघवाल बस्ती में गुरुवार शाम करीब 7 बजे का है। पुलिस के अनुसार घटना में शिक्षक शंकरलाल मेघवाल (40) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिता डालचंद मेघवाल (60) को गंभीर हालत में एमबी हॉस्पिटल उदयपुर रेफर किया गया है।
पहले सिगरेट मांगी फिर अचानक हमला
मृतक शिक्षक के छोटे भाई प्रकाश मेघवाल ने बताया कि दुकान पर एक व्यक्ति आया था। उसने सिगरेट मांगी। उस वक्त बड़ा भाई शंकरलाल मेघवाल दुकान के पास ही खड़ा था। आरोपी ने अचानक तलवार निकाली और भाई शंकरलाल के गर्दन पर वार करना शुरू कर दिए। एक पल में ही भाई खून से लहूलुहान हो गया। दुकान में बैठे पिता जब भाई को बचाने पहुंचे तो आरोपी ने उन पर भी तलवार से कई वार किए। हमले में पिता का एक हाथ कट गया और शरीर में गंभीर घाव लगे। प्रकाश मेघवाल ने बताया कि मैं घटना के वक्त घर के पास ही था। मैं जब तक दौड़कर पहुंचा। तब तक आरोपी फरार हो चुका था।
ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
प्रकाश ने बताया कि कुछ ही समय में पिता-पुत्र के खून से घर का पूरा आंगन सन गया। पिता उदयपुर के एमबी सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती है। खून ज्यादा बहने से पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक शिक्षक मेथोड़ी स्थित पायरी प्राथमिक स्कूल में शिक्षक था। मृतक के 3 बच्चे हैं। इसमें 2 साल का बेटा, 5 और 9 साल की बेटियां हैं।
घटना के बाद माहौल गर्म हो गया है। घटना को लेकर अदवास के ग्रामीणों में नाराजगी है। लोगों ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। इधर, देर रात सलूंबर एसपी अरशद अली और जावर माइंस थानाधिकारी पवन सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद समाज के लोग उदयपुर एमबी हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।