[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अनुसूचित-जनजाति छात्रावास इस सप्ताह में होगा शुरू:64 आवेदन पोर्टल में दर्ज, 39 बालिकाओं का हुआ नामांकन, डीईओ ने किया निरीक्षण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

अनुसूचित-जनजाति छात्रावास इस सप्ताह में होगा शुरू:64 आवेदन पोर्टल में दर्ज, 39 बालिकाओं का हुआ नामांकन, डीईओ ने किया निरीक्षण

अनुसूचित-जनजाति छात्रावास इस सप्ताह में होगा शुरू:64 आवेदन पोर्टल में दर्ज, 39 बालिकाओं का हुआ नामांकन, डीईओ ने किया निरीक्षण

नीमकाथाना : नीमकाथाना में अनुसूचित जनजाति छात्रावास इस सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। छात्रावास में 64 छात्राओं के आवेदन मिले, जिसमें 39 छात्राओं का नामांकन हुआ हैं। शिक्षा अधिकारी ने आज निरीक्षण किया।

जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी ने बताया कि इस सप्ताह में छात्रावास शुरू हो जाएगा। छात्रावास में छात्राओं की रहने खाने, खेल जैसी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य को लेकर ठेकेदार को निर्देश दिए गए है कि जहां-जहां बिजली लाइनों में कमियां है उनको केबल कवर लगाकर के सही किया जाए। 50 केबल, 50 अलमारी, 50 कुर्सियां अभी छात्रावास में आना बाकी है जो जिला परिषद के सीकर को पत्र लिखा है। सफाई का काम शुरू हो गया है। इसी सप्ताह में प्रवेश होगा छात्राओं का सह सम्मान छात्रावास में प्रवेश शुरू किया जाएगा।

2 महिला टीचर को लगाया

छात्रावास में 2 अस्थाई महिला टीचर को लगाया गया है। होस्टल वार्डन मुन्नी मीणा ओर कोच संगीता मीणा अभी लगाया गया है। महिला टीचर फिलहाल छात्रावास में रहने वाली छात्राओं की देखभाल करेंगी।

Related Articles