बिसाऊ तहसील टॉपर रुबीना बानो के परिजनों ने राउमावि महनसर में स्टाफ एंव समस्त विद्यार्थियों को वितरित की मिठाई
बिसाऊ तहसील टॉपर रुबीना बानो के परिजनों ने राउमावि महनसर में स्टाफ एंव समस्त विद्यार्थियों को वितरित की मिठाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
महनसर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महनसर की छात्रा रुबीना बानो के उच्च माध्यमिक परीक्षा(कला) -: 2024 में बिसाऊ तहसील टॉपर रहने पर वालिद गफ्फार खान एंव परिजनों ने विद्यालय स्टाफ एंव कक्षा प्रथम से बारहवीं तक के समस्त विद्यार्थियों को मिठाई वितरित कर विद्यालय स्टाफ का शुक्रिया अदा किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुमिता कुल्हरी, वाईस प्रिंसिपल रियाज अली खान, व्याख्याता इकबाल हुसैन, सुमन बसेरा, महेन्द्र सिंह लाम्बा, वरिष्ठ अध्यापक प्रकाशचंद्र धौलपुरिया, बबीता, परमेश्वरी, घङसीराम धायल, मुरारीलाल चौहान, अशफाक अली, अध्यापक सरिता, दयानंद गावङिया, राजेश कुमार, राजेश शर्मा, सुरेंद्र धायल, विद्याधर सिंह, अनिल माथुर, कमला पूनियां, रामेश्वरदयाल धौलपुरिया आदि उपस्थित थे।