[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पाली में 92 डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर:​​​​​​​डाईंग केडर घोषित करने से नाराज होकर डॉक्टर्स ने शहर में निकाली शवयात्रा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़पालीराजस्थानराज्य

पाली में 92 डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर:​​​​​​​डाईंग केडर घोषित करने से नाराज होकर डॉक्टर्स ने शहर में निकाली शवयात्रा

पाली में 92 डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर:​​​​​​​डाईंग केडर घोषित करने से नाराज होकर डॉक्टर्स ने शहर में निकाली शवयात्रा

पाली : राजमेस चिकित्सक शिक्षकों को डाईंग केडर घोषित करने से नाराज होकर आज राजमेस से जुड़े 92 डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। जिससे बांगड़ हॉस्पिटल की व्यवस्था प्रभावित हो रही है। डॉक्टर्स ने शहर में नारेबाजी करते हुए शवयात्रा निकाली। उन्होंने कहा कि उनकी सिर्फ एक ही मांग है कि वर्तमान राजमेस चिकित्सक शिक्षकों को डाईंग केडर घोषित करने की बजाय उन पर राज्य सेवा नियम लागू किया जाए। जिससे उन्हें दूसरे चिकित्सकों की सरकारी डॉक्टर होने का दर्जा सहित अन्य सुविधाएं मिल सके। इस दौरान बड़ी संख्या में डॉक्टर्स मौजूद रहे। यूजी स्टूडेंट भी डॉक्टर्स के समर्थन में उतरे।

पाली में धरना स्थल पर डमी शव लेकर बैठे डॉक्टर्स।
पाली में धरना स्थल पर डमी शव लेकर बैठे डॉक्टर्स।

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल परिसर में सोमवार सुबह राजमेस से जुड़े डॉक्टर्स एकत्रित हुए। उन्होंने डाईंग केडर नहीं हटाने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की। यहां से उन्होंने डाईंग केडर का पोस्टर चस्पा किया गए डमी बॉडी रखी और बाद में नारेबाजी करते हुए उस डमी बॉडी (शव यात्रा) को लेकर रवाना हुए। बांगड़ हॉस्पिटल से सूरजपोल, अम्बेडकर सर्किल होते हुए सभी डॉक्टर्स वापस बांगड़ हॉस्पिटल धरना स्थल पर पहुंचे और रैली का समापन किया। पूरे रास्ते नारेबाजी करते हुए डॉक्टर्स ने चिकित्सकों के हित में डाईंग केडर हटाने की मांग की। इस दौरान डॉक्टर प्रवीण गर्ग, डॉ शिवचरण मीणा, डॉ रीना मालवीय, डॉ बालगोपाल भाटी, डॉ आरके विश्नोई, डॉ प्रियंका कुमावत, डॉ लक्ष्मण सोनी, डॉ दिनेश सोलंकी, डॉ मनीष चौधरी, डॉ अमित कुमावत, डॉ प्रभूदयाल, डॉ संजय चौधरी, डॉ ओपी सुथार सहित कई डॉक्टर मौजूद रहे।

शहर में रैली निकालते डॉक्टर्स।
शहर में रैली निकालते डॉक्टर्स।

बोले- RSR नियम लागू होग
आरएमसीटीए के सचिव डॉ सुखदेव चौधरी ने बताया कि सरकार RSR नियम लागू करें। महंगाई भत्ता, ग्रेड पे सिस्टम लागू हो। नॉन प्रेक्टिस भत्ता मिले, पोस्टमार्टम भत्ते का लाभ मिले, पीएल का नकद भुगतान हो, जिससे की हम डॉक्टर्स का भविष्य सुरक्षित हो सके। राज्य सेवा का दर्जा मिले। पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिले। अनुकम्पा नियुक्ति हो।

Related Articles