विवाहिता के अपहरण के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार:विवाहिता को दस्तयाब किया, 75 सीसीटीवी खंगाले, अलग अलग जिलों में दबिश देकर पकड़ा
विवाहिता के अपहरण के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार:विवाहिता को दस्तयाब किया, 75 सीसीटीवी खंगाले, अलग अलग जिलों में दबिश देकर पकड़ा

सुलताना : घर में घुसकर ज्वैलरी कारोबारी की बहू के किडनैप के मामले में पुलिस ने चार जनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं विवाहिता को आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 75 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। झुंझुनूं, सीकर, नागौर और जोधपुर में दबीश दी। तब जाकर पुलिस आरोपियों को पकड़ने और विवाहिता को दस्तयाब करने में कामयाब रही। सुलताना थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि इस मामले में संजय कॉलोनी, नागौर निवासी सवाई सिंह पुत्र गुमान सिंह, दामोदार पंचारिया पुत्र रामरतन, धिरेन्द्र पुत्र किशोरराम निवासी खिंवसर, नागौर तथा (चनाना) झुंझुनूं के रहने फिरोज पुत्र बस्तीराम को पकड़ा है।
आरोपियों ने 14 जुलाई की रात्रि को लव मैरिज से नाराज होकर सुलताना थाना क्षेत्र के चनाना में ज्वैलेरी कारोबारी के घर में घुसकर उसकी बहू का अपहरण कर लिया था। परिवार के अन्य सदस्यां की आंखों में मिर्ची डालकर मारपीट की थी। बहू को गाड़ी में डालकर किडनैप कर ले गए थे। इस संबंध में विवाहिता के पति जितेन्द्र सोनी ने अपने ससुराल पक्ष पर मारपीट कर अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया था। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियां से पूछताछ की जा रही है। मामले में फरार अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।