[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डोटासरा बोले- किरोड़ी कहां गायब हैं, किसी को नहीं पता:वन स्टेट वन इलेक्शन के बहाने निकाय-पंचायत चुनाव टालकर अफसरों को चार्ज देने की साजिश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डोटासरा बोले- किरोड़ी कहां गायब हैं, किसी को नहीं पता:वन स्टेट वन इलेक्शन के बहाने निकाय-पंचायत चुनाव टालकर अफसरों को चार्ज देने की साजिश

डोटासरा बोले- किरोड़ी कहां गायब हैं, किसी को नहीं पता:वन स्टेट वन इलेक्शन के बहाने निकाय-पंचायत चुनाव टालकर अफसरों को चार्ज देने की साजिश

जयपुर : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी और सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि सरकार किसी को कंट्रोल नहीं कर पा रही है। न अपने मंत्री विधायकों को कंट्रोल कर पा रही है, न विकास के काम कर पा रही है। किरोड़ी जी कहां गायब हैं। दिल्ली हैं या जयपुर हैं। किसी को नहीं पता। पूरे बजट सत्र के लिए उन्होंने छुट्टी ले ली। ये खुद के जनप्रतिनिधियों को ही कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं, प्रदेश को तो क्या कंट्रोल करेंगे। डोटासरा जयपुर में मीडिया से बात कर रहे थे।

डोटासरा ने कहा- हार के डर से बीजेपी सरकार पंचायती राज और शहरी निकायों के चुनाव नहीं करवा पा रही है। भरतपुर के जिला प्रमुख का पद विधानसभा चुनावों के बाद से खाली है, वहां के जिला प्रमुख विधायक बन गए थे। सरकार ने उप जिला प्रमुख की जगह कलेक्टर को जिला प्रमुख का चार्ज दे रखा है। इन्होंने 13-14 जगह स्थानीय निकायों के उपचुनाव स्थगित करवा दिए। भरतपुर जिला प्रमुख का चुनाव भी हार के डर से नहीं करवा रहे।

डोटासरा ने कहा- ये वन स्टेट वन इलेक्शन के बहाने पंचायतराज और शहरी निकायों के चुनाव बंद करवाना चाहते हैं। ये जनप्रतिनिधियों के महत्व को खत्म करना चाहते हैं। पंचायती राज और नगर निकाय में उनकी बुरी तरह हार होने वाली है, हार से बचने के लिए वन स्टेट-वन इलेक्शन के बहाने ये निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं में प्रशासक लगाकर जनप्रतिनिधियों को अधिकारों को छीनना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी कभी नहीं होने देगी। आप बताइए वन स्टेट वन इलेक्शन क्या बजट का भाग था क्या?

डोटासरा ने कहा- ये वन स्टेट वन इलेक्शन प्रस्तावित कर रहे हैं, क्या प्रस्ताव कर रहे हो? आपको खुद के प्रदेश समझ में नहीं आ रहा, बजट ढंग से नहीं दे पा रहे हो।

हमारे बजट को रिपॉलिश किया गया है। विजन 2047 का बता रहे हैं। खुद के बजट का विजन भी ढंग से नहीं बता पा रहे हैं। ~ डोटासरा

पांचों विधानसभा उपचुनाव हारेगी बीजेपी,हार के डर से निकाय-पंचायत के उपचुनाव तक नहीं करवा रहे

डोटासरा ने कहा- मैं दावे के साथ कह सकता हूं, मुख्यमंत्री के गृह जिले भरतपुर में आज जिला प्रमुख का चुनाव करवा लीजिए, कांग्रेस का जिला प्रमुख बनेगा, बीजेपी का नहीं बनेगा। भादरा में आपने देखा होगा कि किस प्रकार सारे पार्षद अध्यक्ष की वोटिंग के लिए नगरपालिका में पहुंच गए थे। एसडीएम को सीएमओ से कहलवाकर छुट्टी पर भेज दिया। बहुत सी ऐसी जगह हैं, जहां ये हार के डर से चुनाव नहीं करवा पा रहे हैं।

उपचुनाव, पंचायती राज और शहरी निकायों के चुनावों में ये सब जगह हार रहे हैं। पांच विधानसभा सीटों पर भी बीजेपी हारने जा रही है। पांचों सीटें कांग्रेस जीतेगी। ~ डोटासरा

मंत्री और बीजेपी विधायक ही हाउस को डिस्टर्ब करते हैं, ये नहीं चाहते विधानसभा चले

डोटासरा ने कहा- सरकार के मंत्री ही विधानसभा सदन को डिस्टर्ब कर रहे हैं। सत्ता पक्ष चाहता है कि विधानसभा हाउस नहीं चले, जबकि सत्ता पक्ष का दायित्व बनता है कि हाउस चलाएं। विपक्ष फिर भी मुद्दों को लेकर वेल में आ जाता है, ये तो सत्ता पक्ष में होते हुए ही सारे वेल में आ जाते हैं। डिस्टर्ब करने में लगे हुए हैं। इनका लोकतंत्र, संविधान और कानून में विश्वास नहीं है। इंडिया गठबंधन और जनता ने इन्हें सबक सिखाया है। आगे कोई उपचुनाव नहीं जीत पाएंगे। अभी 13 सीटों पर उपचुनाव थे, बीजेपी केवल दो पर जीती। भारतीय जनता पार्टी में जो हालात बने हुए उनके लिए ठीक नहीं हैं।

Related Articles