एनएच की टूटी सड़क व पुलिया में पेचवर्क से खानापूर्ति
एनएच की टूटी सड़क व पुलिया में पेचवर्क से खानापूर्ति

पिलानी : निर्माणाधीन नेशनल हाइवे 709 में अधिकारियों की मिलीभगत से 82 करोड़ की धांधली सामने आ रही है। इस हाइवे की बाइपास सड़क की पुलिया से मिट्टी धंसने की खबर भास्कर में प्रमुखता से छपने के बाद भी अधिकारियों ने कोई रुचि नहीं ली है। नेशनल हाइवे में जहां से पुलिया की दीवार और सड़क टूटी है वहां ठेकेदार के मजदूरों द्वारा पुलिया और सड़क पर कारी लगाकर खानापूर्ति की जा रही है।
इस संबंध में बात करने पर नेशनल हाइवे ऑथोरिटी के चूरू एईएन हिमांशु ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं देते हुए एक्सईएन से बात करने को कहा। जब एक्सईएन मोतीराम से सम्पर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। इससे साफ जाहिर है कि ऐसी उदासीनता से आमजन को कितना नुकसान हो सकता है इस बारे में अधिकारी नहीं सोच रहे हैं।