मोहर्रम पर जश्ने शहीद ए कर्बला कार्यक्रम आज:जीलानी ने कहा- जालिम के सामने डट जाना ही हुसैनी किरदार है; शहर में देर रात को निकाला ताजिया
मोहर्रम पर जश्ने शहीद ए कर्बला कार्यक्रम आज:जीलानी ने कहा- जालिम के सामने डट जाना ही हुसैनी किरदार है; शहर में देर रात को निकाला ताजिया

बाड़मेर : माहे मोहर्रम को शहादत के रूप में मनाए जाने वाला शहीद ए आजम का मुख्य कार्यक्रम जश्ने शहीद ए कर्बला गांधी चौक स्थित जामा मस्जिद में बुधवार को सुबह नौ बजे पीर सैय्यद गुलाम हुसैन शाह जीलानी व बीकानेर के पीर सैयद मकबूल हसन कादरी की सरपरस्ती में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है। कार्यक्रम का आयोजन मुस्लिम इंतजामिया कमेटी व मुस्लिम युवा कमेटी आम मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित किया जाएगा।
मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सदर हाजी असलम खान तंवर व सचिव अबरार मोहम्मद ने बताया कि जलसा जश्ने शहीद ए कर्बला कार्यक्रम के मुख्य मुकर्रिर अल्लामा शोएब अली व यूपी के मौलाना रजब अली होंगे। जेरे निजामत शाही जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी मौलाना लाल मोहम्मद सिद्धिकी होंगे। रौनके स्टेज मौलाना मुख्तार अहमद अशफाकी, दारूल उलूम जिया उल मुस्तफा के सदर ए मुदर्रिश मौलाना उर्स सिद्दीकी, मदरसा दारुल उलूम गुलशन खदीजा तुल कुबरा बालिका के मौलाना मीर मोहम्मद, मौलाना हाफिज मुनव्वर, कारी निजामुद्दीन, मौलाना शेर मोहम्मद सहित तमाम शहर के उल्माएं किराम होंगे।
शहीद ए आजम इमाम हुसैन की शहादत पर ह्यूमैनिटी रक्त सेवा सोसाइटी, साथी रक्तदाता समूह व तहरीक उलमा ए हिंद बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर स्थानीय राजकीय चिकित्सालय के ब्लड सेंटर में बुधवार को सुबह नौ बजे आयोजित किया जाएगा। शहीदे आजम इमाम हुसैन की याद में अंजुमन फैजाने हसनैन तेलियान कमेटी की तरफ से जामा मस्जिद में आयोजित जश्ने शहीदे आजम प्रोग्राम में आए जायरीन को मुखातिब करते हुए प्रोग्राम के मुख्य मुकर्रीर अल्लामा सैय्यद सिकंदर शाह जीलानी ने कहा कि इमाम हुसैन ने जुल्म का डट कर मुकाबला किया और इस्लाम की खातिर अपना सर कटा दिया।
आज के नौजवानों को इमाम हुसैन से प्रेरणा लेना चाहिए और हर तरह की बुराई से खुद को बचा कर जुल्म और जालिम का डट कर मुकबला करना चाहिए। इस मौके पर शहर और आस पास के मोमिन भाइयों ने अच्छी तादाद में शिरकत कर प्रोग्राम को सफल बनाया। आखिर में बीकानेर के पीर सैयद मकबूल हसन साहब जिलानी ने आपसी भाईचारा अमन चैन और ईमान की सलामती और मुल्क की तरक्की की दुआ मांगी।
स्थानीय व्यापारी मोहल्ला से लाइसेंसदार नजीर मोहम्मद व नसीर मोहम्मद कुरैशी की देखरेख में शहीद ए इमाम हुसैन की शहादत पर ताजिया निकला। जो देर रात तक विभिन्न इलाकों से गुजरा। इस दौरान हुसैन मोहम्मद शेख, दोस्त मोहम्मद सहित कई मोमिन भाई मौजूद रहे।