[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेलों से जीवन में संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है-हाकम अली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

खेलों से जीवन में संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है-हाकम अली

टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में स्टार इलेवन फ़तेहपुर विजेता, लक्ष्मणगढ उपविजेता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा 

फ़तेहपुर : कस्बे के आजाद स्कूल खेल मैदान शहर काजियान वेलफ़ेयर सोसायटी की ओर से टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबले में स्टार इलेवन फ़तेहपुर ने लक्ष्मणगढ़ को 19 रन से हराया। लक्ष्मणगढ के मोहम्मद शमी को मैन ऑफ दी मैच व फ़तेहपुर के आवेश को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार से नवाजा गया। समापन समारोह में क्षेत्रीय विधायक हाकम अली खाँ ने विजेता टीम के कप्तान अब्दुल्ला को 11000, उप विजेता टीम को 5100 नगद व कप, मैन ऑफ दी सीरीज को 2100, मैन ऑफ दी मैच को 2100 रु. नगद व ट्रॉफी भेंट की गई।

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हाकम अली खाँ ने कहा खेलों से संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि खेल के साथ पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए। झुंझुनूं से आए शिक्षाविद मोहम्मद इब्राहिम ने कहा क्रिकेट के साथ अन्य खेलों को भी बढ़ावा देना चाहिए।

सोसायटी अध्यक्ष काजी गुलाम जिलानी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में नगरपरिषद सभापति मुस्ताक नज़्मी, शहर काजी गुलाम मुर्तज़ा, प्रधान प्रतिनिधि महिपाल सिंह नेहरा, मौलाना अब्दुल वाहिद, अबुल हसन जयपुर बतौर विशेष मेहमान मंच पर मौजूद रहे। संचालन मुबारिक अली जाजोद व जाकिर अली सिद्दीकी ने किया।

इस अवसर पर शाहिद अली, मो. इदरीस, हारून, बिलाल जयपुर, जाकिर अली सिद्दीकी झुंझुनूं, नईम इक़बाल झुंझुनूं, सादिक सिद्दीकी, साकिब अली, जावेद इक़बाल झुंझुनूं, रोशन अली, मोहम्मद अली, साजिद अली, इरशाद अली, सादिक, इमरान मण्डावा, आरिफ समाजसेवी, अहसान जयपुर, आबिद अली सहित कई गणमान्य जन मौजूद थे। समारोह का संचालन मुबारिक अली जाजोद व जाकिर अली सिद्दीकी ने किया सहित कई समाजबंधु मौजूद थे। शाहिद अली ने बताया कि प्रतियोगिता में सिर्फ काजी समाज के खलाड़ियों ने भाग लिया।

Related Articles