शोर मचा रहे युवकों को टोकना पड़ा भारी:आरोपियों ने पीड़ित के घर में घुसकर लाठी डंडों से की मारपीट, 3 पर मामला दर्ज
शोर मचा रहे युवकों को टोकना पड़ा भारी:आरोपियों ने पीड़ित के घर में घुसकर लाठी डंडों से की मारपीट, 3 पर मामला दर्ज

चूरू : चूरू के कोतवाली थाना क्षेत्र में घर के आगे बैठकर हो हल्ला करने से मना करने पर कुछ युवकों ने पहले घर पर पथराव किया और उसके बाद घर में घुसकर परिवार के लोगों से लाठी डंडों से मारपीट कर दी। पीड़ित ने कोतवाली थाने में तीन के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है।
मामले की जांच कर रहे कोतवाली थाना के एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि वार्ड 39 सब्जीफरोशान मोहल्ला निवासी हरिप्रसाद गुर्जर ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि वह रात करीब दस बजे घर में था। तभी घर के आगे कुछ लड़के जोर-जोर से बोलते हुए हो हल्ला कर रहे थे। उनको हो हल्ला करने से मना किया तो युवक नाराज हो गये और गाली गलौच करने लगे। इस पर वह घर के अंदर चला गया। तभी युवकों ने घर पर पथराव कर दिया। इसके बाद आरोपी युवक अपने साथियों के घर में घुस आए और उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दी। परिवार के अन्य लोगों व महिलाओं ने आकर बीच बचाव किया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भाग गए। मारपीट करने वालों में वासिल, जाबिद व इरफान आदि थे। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर तीनों युवकों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने मामला दर्ज कर लिया है।