चूरू के कई होनहार सीए की परीक्षा में सफल
चूरू के कई होनहार सीए की परीक्षा में सफल

चूरू : आईसीएआई की ओर से गुरुवार को जारी किए सीए फाइनल के परिणाम में कई होनहार सफल हुए। शहर के वार्ड 29 कांधल मार्ग के सूर्यकांत शर्मा पुत्र अशोक कुमार ने सफलता हासिल की है। सूर्यकांत ने सीए फाइनल के दोनों ग्रुप प्रथम प्रयास में 327 अंको के साथ उत्तीर्ण किया है।

गांव खींवासर की ज्योत्सना राठौड़ पुत्री सेनि सीटीआई राजपाल सिंह ने सफलता हासिल की है। ज्योत्सना ने सीए ग्रुप सैकंड में 154 अंक प्राप्त किए हैं। उल्लेखनीय है कि ज्योत्सना खींवासर की पहली सीए बनी हैं।