पर्यावरण संरक्षण हेतु दिया संदेश व प्रतिभावान छात्रों का किया सम्मान
पर्यावरण संरक्षण हेतु दिया संदेश व प्रतिभावान छात्रों का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला निवाई में समस्त बच्चों को सिंगल यूज प्लास्टिक की थैली के बहिष्कार के लिए शपथ दिलाई गई, एवं समझाइस की गई की इसके दुष्परिणामों के बारे में सबको बताएं, कपड़े के थैले का ही इस्तेमाल करें, महावीर इंटरनेशनल के शीर्ष नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे, अभियान के तहत (कपड़े की थैली मेरी सहेली) बैनर का विमोचन किया, संस्था द्वारा गोद लिए हुए बच्चों व अन्य प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का स्वागत किया, संस्था द्वारा छात्राओं को गोद लेने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में संस्था चैयरमेन राजेंद्र प्रसाद जोशी, संरक्षक डॉ एस एन शुक्ला, डॉ उम्मेद सिंह शेखावत, डॉ नरेंद्र सिंह नरूका, डॉ एस के भार्गव, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, जॉन चैयरमेन नागरमल जांगिड़, देवेंद्र कुमार गौड़, शिव प्रसाद महर्षि, रमेश चंद्र शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, सूमेरसिंह कर्णावत, ओमप्रकाश ककराणीया, प्रीतम सिंह, एनआरआई मुबारक अली पहाड़ियांन, अकराज कुरैशी, जय प्रकाश शर्मा, फहीम सिद्दीकी, राम गोपाल शर्मा, जाहिद अली खोखर, राखी आहलडिया, लाला टेलर, चंद्र प्रकाश शुक्ला, भानिराम टेलर, दशरथ सिंह, मोहम्मद यासीन, प्रदीप शुक्ला, काफी संख्या में वीर वीराएं व पाठशाला स्टाफ एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।