देवसेना जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई के जन्मदिन के उपलक्ष पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
देवसेना जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई के जन्मदिन के उपलक्ष पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : ग्राम पंचायत छापोली में बुधवार को देवसेना जिलाध्यक्ष झुंझुनूं के रोहिताश गुर्जर डोई के जन्मदिन के उपलक्ष में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी थानाधिकारी गोपाल लाल जांगिड़ विशिष्ट अतिथि उदयपुरवाटी अस्पताल बीसीएमओ डॉ मुकेश कुमार भुपेश थे । 73 प्रतिभाओं को मोमेटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।अध्यक्षता छापोली सरपंच प्रतिनिधि रामलाल सैनी थे। लोगों ने कार्यक्रम को सराहनीय बताया और बच्चों को सही मार्गदर्शन देते हुए शिक्षा के बारे में जागरूक किया ।
इस मौके पर राधाकृष्ण सिहाग मुख व दंत रोग विशेषज्ञ, शिवा खटाणा, प्रधानाचार्य शिव शंकर मीणा, शीशराम मंडावरा, रोशन नेवरी, मनोज कसाणा सिंगनोर, रोहिताश गुर्जर खोरा, सुनील खरकड़ा, सिंगर देव गुर्जर बागोरा, धर्मपाल भोजनगर, जितेन्द्र मीणा, गोरी शंकर, विजय डोई मावंडा, सुरेश डोई छापोली, विक्रम कसाणा भोजगढ़, सुभाष छापोली, जयसिंह गुढ़ा, एडवोकेट सुभाष भाखर, कालुराम पालीवाल, हरलाल सैनी, नीरज, प्रदीप डोई छापोली, भास्कर बावता राजपुरा, महिपाल मंडावरा, राकेश मीणा, रोहिताश कसाणा किरोड़ी, प्रधान बिधावत, शंकर जांगिड़, मामराज यादव, महेश कुमार, रामवतार सैनी, मुलचंद सैनी, मंगलचंद, श्रीराम, विकास कुमावत, राजेश मीणा, संजय कुमावत, किशन लाल स्वामी, छाजु भाकर, भरत शर्मा आदि लोग मौजूद रहें।