जिला कारागृह में साक्षरता के नये बैच का शुभारम्भ, 17 बन्दियों का ऑनलाइन पंजीयन
जिला कारागृह में साक्षरता के नये बैच का शुभारम्भ, 17 बन्दियों का ऑनलाइन पंजीयन

चूरू : नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत सत्र 2024-25 के साक्षरता के नये बैच का शुभारम्भ जिला कारागृह में बुधवार को जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश फगेड़िया द्वारा किया गया।
जिला साक्षरता अधिकारी फगेड़िया ने बताया कि पुरस्कृत शिक्षक फोरम के सौजन्य से एवं स्वयंसेवी शिक्षकों के सहयोग से कारागृह के असाक्षर बन्दियों को पढ़ना, लिखना एवं संख्या ज्ञान के साथ-साथ वित्तीय साक्षरता, कानूनी साक्षरता, वाणिज्यक कौशल, डिजिटल साक्षरता, आपदा प्रबन्धन, स्वास्थ्य देखभाल एवं जागरुकता, राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी। निरक्षर बन्दियों को ईच वन टीच वन कार्ययोजना के अन्तर्गत पढ़े-लिखे बन्दियों द्वारा पढ़ाया जायेगा तथा एक निरक्षर बन्दी के नाम एक साक्षर पेड़ भी लगाया जायेगा।
इस अवसर पर कारागृह अधीक्षक नरेन्द्र स्वामी ने निरक्षर बन्दियों को साक्षर होने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है। व्यक्ति आजीवन सीखता रहता है। आपको पढ़ने की सुविधा पहले नहीं मिली और अब जेल में आपको पढ़ने की सुविधा मिल रही है तो आपको इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए और साक्षर होकर जेल से बाहर निकलें। बन्दियों को अक्षर ज्ञान करवाते हुए पुरस्कृत शिक्षक फोरम के जिला सचिव ओम प्रकाश तंवर एवं जिला प्रवक्ता लक्ष्मणराम नैण ने अपने उद्बोधन से बन्दियों को पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए साक्षरता की कक्षा में नियमित रूप से सम्मिलित होने की सलाह दी। कार्यक्रम की शुरूआत विद्या की देवी सरस्वती के चित्र के समक्ष अगरबत्ती व दीप प्रज्वलन तथा पुष्प भेंट करके सरस्वती वन्दना से की गई। मन्त्रोच्चारण के साथ पट्टी और पोथी पूजन किया गया। तीन महिला और 14 पुरुष नव-प्रवेशार्थियों का तिलकार्चन कर ऑनलाइन पंजीयन पंजीयन किया गया। प्रसाद एवं पाठ्य सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर स्थानीय राजकीय विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रवणकुमार सैनी की ओर से नवीन आपराधिक कानूनों की पुस्तकों का सेट जेल अधीक्षक को भेंट किया गया। अन्त में जेलर दलीप कुमार सुथार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रभारी साक्षरता शिक्षक अमजद खान, स्वयंसेवी शिक्षक रोहित शर्मा, सुनील प्रजापत तथा मुख्य प्रहरी महेन्द्रसिंह, प्रहरी नरेश कस्वां व महिला प्रहरी मनीषा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन फोरम के जिला सचिव ओम प्रकाश तंवर ने किया।