झुंझुनूं : अग्रसेन समाज की ओर से सोमवार को पौधरोपण अभियान की शुरुआत की गई। अग्रसेन भवन में समाज की ओर अर्जुन, आंवला, बिल्व, अमरूद, जामुन एवं शहतूत के 721 बड़े पौधों का वितरण किया गया। इससे पहले दानदाता परिवार की ओर से महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम समाज के ओमप्रकाश केजरीवाल, नवीन केजरीवाल, आशीष तुलस्यान, सपना राणासरिया, उषा केड़िया एवं संगीता गुप्ता के संयोजन में संपन्न हुआ।
दानदाता नवीन केजरीवाल का संयोजक आशीष तुलस्यान, अध्यक्ष संपत चुडैलावाला एवं कोषाध्यक्ष राजेश केजरीवाल, दानदाता परिवार की मंजू देवी, ममता देवी एवं कुमारी राशिका केजरीवाल का दुपट्टा ओढाकर माल्यार्पण के साथ महाराजा अग्रसेन का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। संचालन डीएन तुलस्यान ने किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष संपत चुडैलावाला, कोषाध्यक्ष राजेश केजरीवाल, सीए लोकेश अग्रवाल, श्रवण गोयनका, रमाकांत हलवाई, नितिन अग्रवाल, नरेश कुमार परसरामपुरिया एडवोकेट, श्रवण रिंगसिया, प्रमोद टीबड़ा, संगीता गुप्ता, नीतू अग्रवाल, सपना अग्रवाल, श्रुति मोदी, रेखा बिसाउवाला, सरिता सिंघानिया, निर्मला ढंढारिया, डॉक्टर भावना शर्मा, गोपी सत्संग मंडल एवं नंदी शाला महिला टीम सहित अन्य जन उपस्थित थे।