[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

NEET पेपर लीकः नीतीश, अमित और सिकंदर को दिल्ली ले गई सीबीआई, राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी होगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नई दिल्लीराज्य

NEET पेपर लीकः नीतीश, अमित और सिकंदर को दिल्ली ले गई सीबीआई, राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी होगी

कोर्ट ने इन्हें प्रस्तुत करने से संबंधित प्रोडक्शन वारंट जारी किया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इन तीनों के खिलाफ सीबीआई में अन्य केस भी मौजूद हैं। इस वजह से इन्हें वहां ले जाया गया है।

NEET पेपर लीकः नीट यूजी पेपर लीक मामले में चल रही कार्रवाई की प्रक्रिया पटना से दिल्ली तक फैल गयी है। बेऊर जेल में बंद तीन आरोपितों पूर्व कनीय अभियंता सिकंदर प्रसाद यादवेंदु, नीतीश कुमार और अमित आनंद को सीबीआई की विशेष टीम दिल्ली ले गई है। बेऊर जेल में बंद इन तीनों आरोपितों को शुक्रवार को ही केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम दिल्ली लेकर चली गई। वहां के रॉउज एवेन्यू कोर्ट में इन्हें प्रस्तुत किया जाएगा।

इसी कोर्ट ने इन्हें प्रस्तुत करने से संबंधित प्रोडक्शन वारंट जारी किया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इन तीनों के खिलाफ सीबीआई में अन्य केस भी मौजूद हैं। इस वजह से इन्हें वहां ले जाया गया है। हालांकि सीबीआई के स्तर से इससे संबंधित कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। नीट मामले में पहले से गिरफ्तार दो अभियुक्तों चिंटू और मुकेश को रिमांड पर लेकर सीबीआई अभी पूछताछ कर रही है। सीबीआई इस मामले में अब तक 10 अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

शेष आरोपितों की गिरफ्तारी सीबीआई ने इस केस को लेने के बाद अपने स्तर पर की है। तीनों आरोपितों सिकंदर प्रसाद यादवेंदु, नीतीश कुमार और अमित आनंद को चार मई को बिहार पुलिस ने पटना के खेमनी चक स्थित निजी स्कूल लर्ड एंड प्ले से गिरफ्तार किया गया था। इनके साथ यहां से कुल 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था।

पटना के बेउर जेल में भी हुई थी पूछताछ

इन तीनों से सीबीआई की टीम पटना के बेउर जेल में 2 दिनों तक लगातार पूछताछ करती रही है . इस बात की संभावना जताई जा रही है कि सीबीआई की टीम सिकंदर कुमार यादवेंदु, अमित आनंद और नीतीश कुमार को गवाह बना सकती है. वहीं नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने झारखंड के झरिया से अमित सिंह उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया है. बंटी से सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ हुई है. गौरतलब है कि चार दिन पहले झारखंड के धनबाद से बंटी के भाई अमन सिंह को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. उस समय उसके साथ बंटी भी मौजूद था, लेकिन बंटी फरार हो गया था. बंटी के बारे में जानकारी सीबीआई को अमन के माध्यम से ही मिली।

बंटी से शुरू हुई पूछताछ

सिकंदर ने ही सरकारी गेस्ट हाउस बुक कराया था, जिसमें अपने साले संजीव और उसके बेटे अनुराग को ठहराया था। इधर, धनबाद से गिरफ्तार बंटी को लेकर सीबीआई की टीम शनिवार को पटना पहुंच गई। इससे भी पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बंटी की गिरफ्तारी अमन सिंह की निशानदेही पर हुई।

इधर मुजफ्फरपुर में यूपी के डॉक्टर के बेटे के बदले नीट की परीक्षा देने में पकड़े गए राजस्थान के सॉल्वर हुकमा राम की तलाश तेज हो गई है। मुजफ्फरपुर पुलिस प्रयागराज के राज पांडे की भी तलाश कर रही है। पांडे के डॉक्टर पिता से पैसे लेकर हुकमा राम उसके बदले परीक्षा देने मुजफ्फरपुर के मालीघाट डीएवी स्कूल सेंटर पर पहुंचा था। लेकिन थंब इंप्रेशन चेकिंग में हीं पकड़ा गया। लेकिन सेंटर से उसे छोड़ दिया गया।

Related Articles