[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अब शिक्षक खुद ही विद्युत उपकरणों को बंद करेंगे:शिक्षा विभाग ने विद्यालयों की जारी की एडवाइजरी, सोनासर के स्कूल में करंट हादसे के बाद चेता शिक्षा विभाग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अब शिक्षक खुद ही विद्युत उपकरणों को बंद करेंगे:शिक्षा विभाग ने विद्यालयों की जारी की एडवाइजरी, सोनासर के स्कूल में करंट हादसे के बाद चेता शिक्षा विभाग

अब शिक्षक खुद ही विद्युत उपकरणों को बंद करेंगे:शिक्षा विभाग ने विद्यालयों की जारी की एडवाइजरी, सोनासर के स्कूल में करंट हादसे के बाद चेता शिक्षा विभाग

झुंझुनूं : जिले के प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के एडवाइजरी जारी की है। इसमें मानसून को देखते हुए विद्यालयों में विशेष सतर्कता बरतने के साथ बिजली उपकरणों को अपने स्तर पर संचालित कराने के निर्देश दिए हैं।

डीईओ प्रारंभिक मनोज कुमार ढाका ने बताया कि जिले के सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालयों में विद्युत तंत्र को पूरी तरह से दुरुस्त रखा जाए। इसके साथ ही जिले में बरसात के मौसम से हो रही बिजली के हादसों को देखते हुए विद्यालय भवन व कार्यालय में बिजली फिटिंग सही रखने, विद्यालय परिसर में सप्लाई लाइन व तारों में कट की जांच करने, स्विच आदि की नियमित जांच करने के निर्देश दिए हैं।

डीईओ ढाका ने बताया कि विद्यालयों को अपने भवनों में अर्थिग मापदंड के अनुसार तीन दिन में करवाने और विद्युत तंत्र सुचारू होने को लेकर तीन दिन में रिपोर्ट भिजवाने को कहा गया है। डीईओ प्रारंभिक ने बताया कि इसके साथ विद्यालयों के आसपास डिस्कॉम के ट्रांसफार्मर होने को लेकर विशेष सतर्कता रखने के साथ ट्रांसफार्मर की सही अर्थिंग की जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

इसके अलावा विद्यालयों मे विद्युत उपकरणों पानी की मोटर, वाटर कूलर, एअर कूलर, एसी, पंखे के संचालन की जिम्मेदारी बच्चों को नहीं देने के साथ ही उपकरण खराब होने पर प्रशिक्षित व्यक्ति से मरम्मत कराने को कहा गया है। इसके लिए संस्था प्रधान की जिम्मेदारी तय की गई है।

Related Articles