[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीमेंट कंपनी ने किसानों का जितना नुकसान किया है पाई-पाई का हिसाब लेंगे, एनजीटी को भी पत्र लिखेंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

सीमेंट कंपनी ने किसानों का जितना नुकसान किया है पाई-पाई का हिसाब लेंगे, एनजीटी को भी पत्र लिखेंगे

सीमेंट कंपनी ने किसानों का जितना नुकसान किया है पाई-पाई का हिसाब लेंगे, एनजीटी को भी पत्र लिखेंगे

नवलगढ़ : गोठड़ा में मंगलवार को सीमेंट कंपनी गेट के सामने प्रभावित किसानों की मीटिंग हुई। मुख्य अतिथि विधायक विक्रमसिंह जाखल ने प्रभावित ग्रामीणों से कहा कि वे किसानों की समस्या सुनने आए हैं। जब से सीमेंट कंपनी यहां पर आई है तब से किसान परेशान हैं। सीमेंट कंपनी ने जितना भी आज तक किसानों का नुकसान किया है, उसका पाई पाई का हिसाब लिया जाएगा। यहां के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। पर्यावरण प्रदूषण के मामले को लेकर एनजीटी व प्रदूषण बोर्ड को पत्र लिखेंगे।

विधायक ने कहा कि सीमेंट कंपनी ने आज तक किसानों के लिए कुछ नहीं किया। किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। मैं कंपनी से पैसों को लेकर कोई बात नहीं करूंगा ,बल्कि कंपनी से किसानों की सीधी वार्ता करवाउंगा। मैं पहले भी किसानों के साथ था,अब भी हूं और आगे भी रहूंगा। उन्होंने कहा कि रेल लाइन को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया था,जिस पर कार्रवाई चल रही है। किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कंपनी में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलवाना उनकी प्राथमिकता है।किन लोगों को रोजगार दिया गया है, यह सूची सार्वजनिक की जाएगी। एसडीएम सीएसआर फंड की जांच करेंगे कि पैसा कहा खर्च किया गया है। विधायक ने कहा कि एनओसी हमारे उपर निकल गई, तो कंपनी के आगे जनता के साथ डटा रहूंगा।

बीजेपी नेता राजेश कटेवा ने कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाना पहली प्राथमिकता रहेगी। वे पहले भी किसानों के साथ थे और आगे भी रहेंगे। बदराना जोहड़ को मुक्त करवाना व सीमेंट कंपनी में लोकल युवाओं को रोजगार दिलवाना उनकी पहली प्राथमिकता है। ग्रामीणों ने पर्यावरण प्रदूषण का मामला उठाया। स्थानीय युवकों ने नौकरी की मांग उठाई। ग्रामीणों की ओर से विधायक को अपनी -अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।

विधायक ने एसडीएम जयसिंह को कंपनी के सीएसआर फंड की जांच करने के निर्देश दिए। पवन स्वामी ने संचालन किया। इस मौके पर नंदलाल यादव, गोकुलसिंह शेखावत, सुरेश कालीरावणा, महेश, राजेश खेदड़, ओमप्रकाश एचरा, सुरेंद्रसिंह, राधेश्याम यादव, कुंभाराम यादव, भरतसिंह, विद्याधर यादव, शीशराम,राजवीर, हरलाल महण,हरलाल खैरवा, सतीश योगी, राधेश्याम यादव आदि मौजूद थे।

ग्रामीणों ने विधायक को पर्यावरण को लेकर दिया ज्ञापन : ग्रामीणों के द्वारा सीमेंट कंपनी की ओर से हो रहे पर्यावरण प्रदूषण को लेकर ज्ञापन दिया है। दिए गए ज्ञापन के अनुसार सीमेंट कम्पनी द्वारा यहां काफी प्रदूषण हो रहा है, माइनिंग क्षेत्र में पेड़ो की अंधाधुंध कटाई की जा रही है। प्रदूषण के कारण कई गंभीर बीमारियां उत्पन होने का खतरा बढ़ गया है। कम्पनी के प्लांट क्षेत्र एवं माइनिंग एरिया में ब्लास्टिंग और क्रेशर से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए कम्पनी को उचित कदम उठाने के लिए बाध्य करें। ग्रामीणों ने मांग की है कि कंपनी को प्रदूषण को लेकर एनओसी नहीं मिलनी चाहिए।

शेखावाटी ड्राइवर संघ ने दिया ज्ञापन : शेखावाटी ड्राइवर संघ की ओर से विधायक विक्रमसिंह जाखल को ज्ञापन दिया गया है। दिए गए ज्ञापन के अनुसार एक जुलाई की रात को संघ के चालक के साथ मारपीट की व पिछे गाड़ी दौड़ाई, इस गाड़ी में अजय पटवारी व महेश गुर्जर बताए जा रहे है।

इसके बाद रमेश कुमार व हेमंतसिंह ने यूनियन के ऑफिस में आकर चालक मोहरसिंह व सागरमल के साथ मारपीट की। इन्होंने खिरोड़ से लड़के बुलाकर मोहरसिंह की जेब से 31600 रुपए निकाल लिए। दूसरे चालक सागरमल की जेब से पर्स छीनकर ले गए, पर्स में गाड़ी किश्त के 27500 रुपए थे। इस मामले में कानूनी कार्रवाई करवाने की मांग की।

Related Articles