[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में आम रास्ता शुरू करवाने की मांग:स्टेट हाईवे पर जाने के लिए नहीं है रास्ता, मौहल्लेवासी बोले- गाड़ियों के आने जाने में होती है परेशानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में आम रास्ता शुरू करवाने की मांग:स्टेट हाईवे पर जाने के लिए नहीं है रास्ता, मौहल्लेवासी बोले- गाड़ियों के आने जाने में होती है परेशानी

उदयपुरवाटी में आम रास्ता शुरू करवाने की मांग:स्टेट हाईवे पर जाने के लिए नहीं है रास्ता, मौहल्लेवासी बोले- गाड़ियों के आने जाने में होती है परेशानी

उदयपुरवाटी : शहर के वार्ड संख्या 18 व 19 के बीच तामीड़ा मोहल्ले से झुंझुनूं स्टेट हाइवे तक जाने वाले रास्ते पर आवागमन चालू करवाने के लिए मोहल्ले के लोगों ने एसडीओ कार्यालय व तहसीलदार भीमसेन सैनी को ज्ञापन दिए हैं।

जानकारी के अनुसार मोहल्ले के लोगों ने ज्ञापन देकर बताया कि वार्ड संख्या 18 व 19 के बीच तामीड़ा मोहल्ले से झुंझुनूं स्टेट हाइवे पर जाने के लिए पुराना रास्ता है। रास्ता नगर पालिका के मास्टर प्लान, जोनल प्लान आदि में भी अंकित है। इस रास्ते से लोग आवागमन करते हैं, लेकिन धरातल समान नहीं होने से ट्रेक्टर व टैंपो आदि का आवागमन नहीं हो पाता है। छोटी गाड़ियों का आवागमन नहीं होने से नगर पालिका द्वारा घर-घर से कचरा एकत्रित करने की योजना फ्लॉप हो रही है। कचरे का टैंपो उस रास्ते से नहीं जा पाता है। इसी प्रकार मोहल्ले के लोगों को पानी की जरुरत पड़ने पर इस रास्ते से टैंकर आदि भी नहीं जाते हैं।

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि इससे पहले 25 अप्रैल, 8 व 13 जून को भी वे ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने प्रशासन से रास्ते पर ग्रेवल डलवाकर आवागमन चालू करवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पूनमचंद सोनी, योगेश वर्मा, मोहम्मद उस्मान, बाबूदीन, सहाबुद्दीन, सोहेल खान, जतिन कुमार, विशाल शर्मा आदि शामिल थे।

इनका कहना

वार्ड 18 व 19 के बीच रास्ते पर आवागमन चालू करवाने के लिए पूर्व में जो ज्ञापन आया था उसके आधार पर कार्रवाई चल रही है। मौका मजिस्ट्रेट नियुक्त करवाने और पुलिस इमदाद उपलब्ध कराने के लिए एसडीओ कार्यालय में कहा हुआ है।

– अमित कुमार, सफाई निरीक्षक, नगर पालिका उदयपुरवाटी

Related Articles