तेलियान समाज की 25 प्रतिभाओं का सम्मान
तेलियान समाज की 25 प्रतिभाओं का सम्मान

चूरू : कॉम तेलियान बाड़ी में रविवार को रहमत फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले तेलियान समाज के विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि डीबी अस्पताल के पूर्व पीएमओ डॉ. एचएफ गौरी तथा अध्यक्षता इमामुद्दीन मलणस ने की। डॉ. साजिद गौरी, मो. सलीम टीआरए, मुश्ताक चौहान, हारून गौरी विशिष्ट अतिथि थे। अतिथियों ने 25 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। फाउंडेशन के ट्रस्टी इस्माइल चौहान ने ने आभार जताया।
इस दौरान अनीश अहमद, सोहेल अहमद, अब्दुल रहमान गौरी, असलम चौहान, जावेद बाबू, इमरान चौहान, एजाज रफीक राजगढ़िया आदि मौजूद रहे। संचालन मोहम्मद रफीक चौहान ने किया।