[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मौत को निमंत्रण देती मेंहाडा सीहोड सड़क


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मौत को निमंत्रण देती मेंहाडा सीहोड सड़क

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

शिमला : मेंहाड़ा से सीहोड जाने वाली सड़क मेंहाडा गुर्जरवास व नयानगर के पास बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रही है इस सड़क में चार चार पांच पांच फीट गहरे खड्डे हो रहे हैं तथा इस सड़क पर पैदल चलना भी दूर्भर हो रहा है इस मार्ग पर चलने वाली छोटी गाड़ियां आए दिन दुर्घटना का शिकार होती रहती हैं तथा लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि इस मार्ग पर दिनभर ओवर लोड डंपर रोडियो व डस्ट से भरे हुए चलते हैं तथा उन्होंने पूरी सड़क को ही क्षतिग्रस्त कर दिया है निर्माण विभाग इस सड़क की मरम्मत नहीं करवा रहा है नहीं खड्डे भरवा रहा है वर्तमान समय में बरसात होने वाली है अगर बरसात हो जाएगी तो वो सभी खड्डे पानी से भर जाएंगे ऐसे में दो पहिया वाहन व छोटे चौपइयां वाहनों का उस पानी से निकलना ही संभव नहीं हो पाएगा इसलिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को चाहिए कि वह समय रहते ही सभी खड्डों को भरवाये ताकि बरसात के समय में राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए इस क्षेत्र की जनता ने जिला कलेक्टर नीमका थाना सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सूचित किया है तथा उनसे निवेदन किया है कि वो शीघ्र ही बरसात होने से पहले पहले इस सड़क के सभी खड्डे भरवाये ताकि बरसात के समय होने वाली परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

Related Articles